मशहूर एक्टर प्रभास के घर के इस सदस्य का हुआ निधन, शोक में डूबी साउथ इंडस्ट्री
साउथ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और निर्माता कृष्णम राजू अब हमारे बीच नहीं रहे। 11 सितंबर 2022 की सुबह हैदराबाद में उनका निधन हो गया। कहा जा रहा है कि कृष्णम राजू कुछ सालों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। ऐसे में उन्होंने 83 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
बता दे तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए यह आज बड़ा ही दुखद दिन है क्योंकि कृष्णम राजू साउथ इंडस्ट्री के एक टॉप फिल्म निर्माता थे। इसके अलावा वह ‘बाहुबली’ फिल्म के लिए मशहूर सुपरस्टार प्रभास की चाचा लगते थे। जैसे ही फैंस को कृष्णम राजू के निधन की खबर मालूम हुई तो हर कोई सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।
साउथ इंडस्ट्री की 183 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
साल 1940 में पश्चिम गोदावरी के मोगलतूरु में जन्मे कृष्णम राजू का पूरा उप्पलापति वेंकटा कृष्णम राजू नाम था। लेकिन वह इंडस्ट्री में केवल कृष्ण राजू के नाम से मशहूर थे। उन्होंने साल 1966 में रिलीज हुई फिल्म ‘चिल्का गोयनका’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की। इस दौरान उन्हें नंदी पुरस्कार दिया गया था। इसके अलावा वह कई फिल्मों में विलेन के तौर पर भी नजर आए और उन्हें इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम विलेन के रूप में भी जाना जाता था।
इसके बाद कृष्णम राजू कई फिल्मों का हिस्सा बने और इंडस्ट्री का बड़ा सितारा बनकर उभरे। उन्होंने अपने करियर में करीब 183 से भी अधिक फिल्मों में अभिनय किया जिसमें ‘बोब्बिली ब्राह्मण’, ‘बावा बावमरीदी’, ‘थंड्रा पपरायुडु’, ‘भक्त कन्नपा’, ‘धर्मथमुडु’, ‘जीवन तरंगलु’, ‘कृष्णवेनी’ जैसी कई सुपरहिट फ़िल्में शामिल है। इसके साथ वह प्रोडक्शन बैनर गोपीकृष्ण मूवीज के मालिक थे। इंडस्ट्री में नाम कमाने के साथ-साथ कृष्णम राजू ने राजनीति दुनिया में भी नाम कमाया था।
दिग्गज सितारों ने दी श्रद्धांजलि
कृष्णम राजू के निधन की खबर आने के बाद साउथ इंडस्ट्री के सितारें उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं ‘कार्तिकेय- 2’ फेम एक्टर निखिल सिद्धार्थ ने एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि, “एक लेजेंड ने हमें छोड़ दिया… सोने के दिल वाला एक आदमी हमें छोड़कर चला गया। रेस्ट इन पीस सर आपकी उपस्थिति और प्रेरक शब्दों को हमेशा याद करेंगे।”
Om Shanti
Strength and comfort to all the friends and family of @UVKrishnamRaju pic.twitter.com/oTcT30Fq2g
— Anand Datla (@SportASmile) September 11, 2022
इसके अलावा व्यापार विशेषज्ञ रमेश बाला ने भी उन्हें याद करते हुए लिखा कि, ”अनुभवी तेलुगु अभिनेता और राजनीतिक नेता #KrishnamRaju का आज सुबह निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। टीएफआई के लिए एक बड़ी क्षति है! उनकी आत्मा को शांति मिले।” बता दें आखिरी बार कृष्णम राजू को अपने भतीजे प्रभास के साथ इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘राधे श्याम’ में देखा गया था।
Big loss to #Prabhas
His bonding with #KrishnamRaju garu was very strong.💔#RIPKRISHNAMRAJUGARU 🙏 pic.twitter.com/YukJpVarj0
— Suresh Kondi (@SureshKondi_) September 11, 2022
This can’t be true. Such a great human being 🙏🏼 we will miss you dearly sir. Ur contribution to the film industry and the society Wil live on forever and ever. Om Shanti #KrishnamRaju garu. We will love you forever🙏🏼 pic.twitter.com/RwgAFG8GaM
— Manoj Manchu🙏🏻❤️ (@HeroManoj1) September 11, 2022