फ़िल्मी दुनिया से गायब होकर देह व्यापार में आई, एड्स से हुई थी इस एक्ट्रेस की मौत
फिल्मो की चकाचौंध भरी दुनिया हमे हमेशा ही काफी प्रभावित करती है. फ़िल्मी दुनिया के सितारों का जीवन काफी अलग होता है. असल जिंदगी में कलाकार काफी लग्जरी जीवन जीते हैं. हालांकि हर किसी के साथ ऐसा नहीं हो पाता है. जब समय का पहिया घूमता है तो राजा भी रंक बन जाता है.
फ़िल्मी दुनिया में कई ऐसे कलाकार हुए है जो कभी काफी चर्चा में रहे थे. एक अच्छा ख़ासा जीवन जी रहे थे लेकिन इस दुनिया से विदा बहुत बुरी हालत में हुए थे. आज बात ऐसी ही एक अभिनेत्री की. जिसका नाम है निशा नूर. निशा नूर इस दुनिया से बहुत बुरी हालत में विदा हुई थी. कभी बेहद खूबसूरत रही निशा के जीवन ने ऐसी करवट ली कि कभी फ़िल्मी पर्दे की जान रही एक्ट्रेस एक समय देह व्यापार करने लगी थी.
निशा नूर का जन्म 18 सितंबर 1962 को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के एक क्षेत्र ताम्बरम (Tambaram) में हुआ था. निशा मुख रूप से तमिल और मलयालम फिम इंडस्ट्री में सक्रिय थी. वे कुछ कन्नड़ फिल्मों में भी देखने को मिली थी. 80 के दशक में वे काफी चर्चा में रही.
80 के दशक में निशा नूर को अपनी फिल्म में लेने के लिए मेकर्स के बीच होड़ मची रहती थी. निशा अपनी अदाकारी के साथ ही अपनी खूबसूरती और कातिलाना मुस्कान से भी दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही. उन्होंने कई सफल फ़िल्में दी. अपने करियर में निशा नूर ने रजनीकांत और कमल हासन जैसे दिग्गजों संग भी काम किया.
निशा नूर कभी एक लोकप्रिय नाम हुआ करता था. हालांकि वे अचानक से फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गई थी. कई सालों तक वे गुमनाम रही. फिर पता चला कि वे देह व्यापार के धंधे में चली गई. किसी फिल्म निर्माता ने उन्हें इस गंदे काम में धकेल दिया था. निशा की आर्थिक स्थित भी ठीक नहीं थी.
बताया जाता है कि देह व्यापार के दौरान निशा को एड्स जैसी गंभीर बीमारी हो गई थी. एक बार वे बहुत ही बुरी हालत में एक दरगाह के बाहर मिली थी. उनकी हालत बहुत खराब हो चुकी थी. कभी दूध सी गोरी रंगत वाली निशा का रंग काला पड़ गया था. जबकि उनका शरीर किसी कंकाल की तरह हो गया था.
निशा के शरीर पर चीटियां और कीड़े रेंग रहे थे. उन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टर्स ने पुष्टि की कि एक्ट्रेस को एड्स है. इस बीमारी ने उनकी जान ले ली. निशा का 44 साल की उम्र में 23 अप्रैल 2007 को देहांत हो गया था.