Bollywood

‘झूठ बेचते हैं करण जौहर, 600 करोड़ बर्बाद किए’, ‘ब्रह्मास्त्र’ पर कंगना रनौत ने लगाए गंभीर आरोप

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म देखने के बाद लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई। कई लोगों ने फिल्म की तारीफ की है तो कई लोगों ने फिल्म को सिरे से नकार दिया है। अब इसी बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री की कंट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कंगना ने निर्देशक अयान मुखर्जी, निर्माता करण जौहर, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट समेत ब्रह्मास्त्र से जुड़े सभी लोगों के ऊपर निशाना साधा है।

brahmastra

इसके अलावा उन्होंने फिल्म निर्माता पर झूठ बेचने का आरोप लगाया। कंगना का कहना है कि बॉलीवुड का एक ऐसा वर्ग है जो अपनी फिल्म का प्रचार करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि कंगना ने उन पर कमाल आर खान की गिरफ्तारी का भी आरोप लगाया है।

kangana ranaut

निर्माताओं पर लगाया चोरी का इल्जाम
बता दें, इस मामले में कंगना ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट साझा करते हुए कहा कि, “ऐसा तब होता है जब आप झूठ बेचने की कोशिश करते हैं। करण जौहर हर शो में लोगों को ये कहने के लिए मजबूर करते हैं कि आलिया भट्ट और रणबीर बेस्ट एक्टर हैं और अयान मुखर्जी जीनियस हैं। धीरे-धीरे वो इस बात पर विश्वास भी करने लगे हैं।

kangana ranaut

इस फिल्म का 600 करोड़ का बजट और क्या बताता है, एक डायरेक्टर जिसने अपनी जिंदगी में कोई अच्छी फिल्म नहीं बनाई। इस फिल्म को फंड करने के लिए फॉक्स स्टूडियो को खुद को बेचना पड़ा और कितने स्टूडियो इन फिल्मों की वजह से बंद होंगे।”

kangana ranaut

डायरेक्टर के लिए की जेल भेजने की मांग
कंगना ने आगे कहा कि, “अयान मुखर्जी ने इस फिल्म को बनाने में 12 साल लगा दिए, 14 डीओपी बदले, 400 से ज्यादा दिन फिल्म शूट की, 85 असिस्टेंट डायरेक्टर बदले और 600 करोड़ फूंक दिए। साथ ही आखिरी समय पर फिल्म का नाम बदलने पर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाई।

इस तरह के मौकापरस्त लोग, ऐसी रचनात्मकता से वंचित लोग, सफलता ने भूखे लोगों को अगर जीनियस कहा जाए तो ये एक सोची-समझी स्ट्रेटिजी है, दिन को रात और रात को दिन कहना। बेबी पीआर से लेकर शादी तक, मीडिया को नियंत्रित किया, केआरके को जेल में डाल दिया, रिव्यू खरीदे, टिकट खरीदे। वे सारी बेईमानी कर सकते हैं, लेकिन एक अच्छी ईमानदार फिल्म नहीं बना सकते।”

kangana ranaut

करण जौहर को दूसरों की सेक्स लाइफ में ज्यादा इंट्रेस्ट
कंगना ने कहा कि, “हर कोई जो अयान मुखर्जी को जीनियस कहता है, उसे तुरंत जेल भेज देना चाहिए। 600 करोड़ जलाकर राख कर दिए। इस दौरान कंगना ने करण जोहर पर निशाना साधते हुए कहा कि, “करण जौहर जैसे लोगों से उनके बर्ताव की वजह से पूछताछ की जानी चाहिए। वे अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट की तुलना में हर किसी के निजी जीवन में अधिक रुचि रखते हैं।

kangana ranaut

वे विवादित खुलासों के लिए जाने जाते हैं। वे खुद समीक्षाएं खरीदते हैं, नकली कलेक्शन दिखाते हैं और टिकट खरीदते हैं। इस बार उन्होंने हिंदू धर्म और साउथ की लहर की सवारी करने की कोशिश की। सभी अचानक पुजारी बन गए और अपनी फिल्म को बढ़ावा देने के लिए दक्षिण के एक्टर्स, लेखकों और निर्देशकों से भीख मांगी। वे सब कुछ करेंगे, लेकिन सक्षम लेखक, निर्देशक, एक्टर और अन्य टैलेंट को नियुक्त नहीं करेंगे।”

Back to top button