Trending

पाकिस्तान की इस खूबसूरत एक्ट्रेस को विराट कोहली से हुआ प्यार, सरेआम दिया दिल, देखें Video

भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली पूरी दुनिया में पहचान रखते हैं. विराट कोहली का अंदाज, उनकी बल्लेबाजी, उनकी आक्रामकता, रिकॉर्ड्स का हर कोई कायल है. विराट से हर एक मामले में आज के समय के सारे क्रिकेटर्स पीछे है. विराट एक नाम नहीं एक ब्रांड है.

virat kohli

विराट का बल्ला जब आग उगलता है तो विरोधी भी उनके मुरीद हो जाते हैं. 8 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने अपने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला और ओवरऑल 71वां शतक जड़ दिया. जिस घड़ी का इंतज़ार पूरी दुनिया ढाई साल से भी ज्यादा समय से कर रही थी उसे किंग विराट ने खत्म कर दिया.

virat kohli

विराट कोहली को 71वें शतक पर दुनियाभर से तारीफें मिल रही है. दुनियाभर के फैंस और दुनियाभर के क्रिकेटर्स ने विराट की जमकर सराहना की. उनकी शतकीय पारी पर पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने भी प्यार बरसाया. विराट कोहली को चाहने वाले पाकिस्तान में भी भारी तादाद में है.

virat kohli

पाकिस्तान के कई सेलेब्स भी विराट को काफी पसंद करते हैं. पाकिस्तान की फेमस मॉडल और एक्ट्रेस मथिरा भी विराट की जबरा फैन हैं. वे विराट को काफी पसंद करती हैं और उनके अंदाज की दीवानी है. मथिरा पाकिस्तान की बेहद खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्री एवं मॉडल हैं.

virat kohli

mathira

हाल ही में मथिरा ने विराट का एक वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में साझा किया था. मथिरा ने बताया कि आखिर वे विराट के किस अंदाज पर फिदा रहती हैं. विराट की इस बात पर वे दिल हार गई. उन्होंने साथ में लिखा था कि, ”इसलिए मैं इनकी फैन हूं”. मथिरा ने जो वीडियो साझा किया था वो एक इंस्टाग्राम पेज ने भी साझा किया था.

mathira

mathira

बता दें कि मथिरा कह चुकी हैं कि वे विराट कोहली की हमेशा से ही बड़ी फैन रही हैं. हाल ही में मथिरा ने पूर्व भारतीय कप्तान का वीडियो साझा किया था जो कि उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस का था. इसमें विराट कह रहे हैं कि वो भगवान पर भरोसा करते हैं, उसे जब जितना देना होता है वो मिल ही जाता है. विराट की इस सोच से मथिरा काफी प्रभावुत हुई.

mathira

mathira

विराट कह रहे हैं कि, जब आप लंबे समय तक ईमानदारी से खेलते हैं, तो ईश्वर आपको कामयाबी जरूर देता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप सक्सेसफुल होने के लिए कितनी मेहनत करते हैं, जब ऊपर वाला चाहता है वो दे देता है और कोई कुछ नहीं कर सकता है. इस वीडियो पर मथिरा ने हार्ट इमोजी कमेंट किया है.

Back to top button