राजनीति
पढ़ें कैसे मोदी सरकार की ये नयी रेल आपको दिल्ली से मुंबई पहुंचाएगी महज 12 घंटों में
बिजली की खपत कम होगी
टैल्गो कंपनी का दावा है कि इस ट्रेन में उर्जा की काफी कम खपत होगी। इसे लाइट वेट एरोडायनेमिक तकनीक पर तैयार किया गया है। प्रत्येक कोच फायर प्रूफ व साउंड प्रूफ है।
एक ही चक्के का इस्तेमाल
स्पेन के इस ट्रेन के कोच में सिंगल एक्सल व्हील सेट लगाया गया है। सामान्य तौर पर ट्रेन के कोच में डबल व्हील सेट रहता है। यह कोच डबल डेकर की तरह लो फ्लोर वाली है। ट्रेन मोड़ पर भी अपने सामान्य रफ्तार से चलती है।
ट्रेन में डाइनिंग कार
इस ट्रेन में पेंट्री कार की जगह एक कोच को डाइनिंग कार के तौर पर तैयार किया गया है जिसमें डाइनिंग टेबल लगी है।
कोच में लगा है एलईडी स्क्रीन
प्रत्येक कोच की छत को खास रूप से तैयार किया गया है। छत के बीचों बीच एलईडी स्क्रीन लगी है। सफर के दौरान यात्री मनोरंजन भी कर सकेंगे। कोच में बर्थ की जगह चेयर लगे हुए हैं।