ऋतिक के इतने शानदार बाल हैं, लेकिन इस कसम के चलते हमेशा गंजे रहते हैं राकेश रोशन
राकेश रोशन (Rakesh Roshan) अपने जमाने के जाने माने अभिनेता रहे। वह वर्तमान में एक्टिंग छोड़ डायरेक्शन और प्रोडक्शन का काम देखते हैं। उनका बेटा ऋतिक रोशन बॉलीवुड का दिग्गज अभिनेता है। आप ने नोटिस किया होगा कि ऋतिक के बाल हमेशा बड़े और कर्ली रहते हैं। लेकिन उनके पिता बाल्ड लुक रखते हैं। वह अपने सिर पर कभी भी एक बाल तक नहीं आने देते हैं। राकेश रोशन के गंजे रहने की एक खास वजह है। वह ऐसा एक कसम के चलते करते हैं।
73 साल के हुए राकेश रोशन
6 सितंब, 1949 को मुंबई में जन्में राकेश रोशन आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने 1970 में ‘घर-घर की कहानी’ फिल्म से डेब्यू किया था। उन्होंने बतौड़ लीड एक्टर गिनी चुनी फिल्में ही की। वे अधिकतर बड़े बजट की फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर के रूप में नजर आए। उन्होंने साल 2000 में ‘ कहो ना… प्यार है’ से अपने बेटे ऋतिक रोशन को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया था। फिर उन्होंने बेटे को लेकर कोई… मिल गया (2003) और कृष (2006) जैसी फिल्में डायरेक्ट की।
राकेश रोशन “क्रेज़ी 4” (2008); “काइट्स” (2010) और “काबिल” (2017) जैसी फिल्मों के निर्माता भी रहे। हालांकि इन फिल्मों का निर्देशन जयदीप सेन, अनुराग बसु और संजय गुप्ता जैसे डायरेक्टर ने किया था। यदि आप ने गौर किया हो तो राकेश रोशन अपनी अधिकतर फिल्मों का नाम ‘K’ अक्षर से ही रखते हैं। वह भी एकता कपूर की तरह इस अक्षर को खुद के लिए लक्की मानते हैं।
इस कारण हमेशा रहते हैं गंजे
राकेश रोशन जब भी बेटे ऋतिक के साथ घूमते हैं तो लोग दोनों की हेयरस्टाइल देख सोच में पड़ जाते हैं। बेटे के बाल बड़े ही शानदार हैं तो बाप के ऊपर का मैदान एकदम सपाट है। अब ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल जरूर उठता है कि आखिर राकेश रोशन हमेशा गंजे रहना ही क्यों पसंद करते हैं? दरअसल इसके पीछे की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है।
1987 में राकेश रोशन की बतौर डायरेक्टर एक फिल्म आई थी ‘खुदगर्ज़’ (Khudgarz)। तब राकेश ने तिरूपती बालाजी में मन्नत मांगी थी कि यदि उनकी फिल्म हिट हुई तो वे यहां आकर अपने बाल दान करेंगे। बाद में उनकी फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई। लेकिन राकेश रोशन भगवान को दिया अपना वादा भूल गए।
फिर एक दिन उनकी पत्नी पिंकी ने उन्हें अपनी इस मन्नत की याद दिलाई। तब जाकर राकेश रोशन तिरूपति गए और अपने बाल दान किए। इस दौरान उन्होंने कसम खाई कि अब वे कभी भी अपने सिर पर बाल नहीं रखेंगे। बस तब से ही राकेश रोशन का सिर चांद की तरह चमचमाता नजर आ रहा है।
वैसे कुछ लोगों का यह भी मानना है कि उनके जवानी में ही झड़ गए थे। वे विग लगाया करते थे। हालांकि पीछे के बाल तो आते ही होंगे, लेकिन वह अपनी कसम के चलते इन्हें भी साफ कर देते हैं।