Bollywood

56 करोड़ के बने इस खूबसूरत आशियाने में रहते हैं शाहिद कपूर और मीरा, देखें Inside Photos

बेहद आलीशान हैं शाहिद कपूर घर, पत्नी मीरा ने शेयर की फोटोज, देखें बैडरूम से बालकनी तक की झलक

बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत क्यूट कपल में से एक है। आए दिन मीरा राजपूत और शाहिद कपूर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करते रहते हैं। यह दोनों कभी अपने बच्चों के साथ खुशनुमा पल जीते हैं तो कभी इनकी रोमांटिक तस्वीरें चर्चा में रहती है। इसी बीच मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर अपने खूबसूरत घर की कुछ झलकियां फैंस को दिखाई है। तो आइए देखते हैं शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का खूबसूरत आशियाना….

shahid kapoor

इससे पहले बता दें, करीना कपूर संग इश्क लड़ा चुके शाहिद कपूर ने साल 2015 में दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत के साथ शादी की थी। इन दोनों की अरेंज मैरिज है। अब शाहिद और मीरा दो बच्चों के भी माता-पिता बन चुके हैं। उनकी बेटी का नाम मीशा कपूर है जबकि उनके बेटे का नाम जैन कपूर है।

शादी के बाद मीरा और शाहिद ने साल 2018 में मुंबई के वर्ली में स्थित हाई राइज ‘थ्री सिक्सटी वेस्ट बिल्डिंग’ का 42वां और 43वां फ्लोर खरीदा जिसकी कीमत 56 करोड़ से भी अधिक बताई जाती है। इसी आशियाने की मीरा राजपूत ने अपने फैंस को झलकियां दिखाई।

shahid kapoor

घर की दीवारें
वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मीरा ने अपने घर की दीवारों को व्हाइट पेंट करवाया है। इसके अलावा दीवार पर कई बड़ी-बड़ी पेंटिंग्स भी लगा रखी है जो दीवारों की खूबसूरती बढ़ा रही है।

इसके अलावा उन्होंने घर के लुक को पूरी तरह से कंप्लीट करने के लिए सोफे को भी व्हाइट कलर दिया है। देखा जा सकता है कि व्हाइट एंड पर्पल कलर के कुशन सोफे पर रखे हुए है।

डायनिंग एरिया
अब आते हैं मीरा राजपूत और शाहिद के घर के डायनिंग एरिया में.. देखा जा सकता है कि डायनिंग एरिया को बहुत ही खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया हुआ है। व्हाइट कलर के डाइनिंग टेबल के ऊपर 3 लेयर वाली लाइट भी लगी हुई है। इसके अलावा टेबल को व्हाइट एंड बेबी पिंक आर्टिफिशियल फ्लावर से खूबसूरत सजाया गया है। इसके अलावा डाइनिंग टेबल की सामने वाली दीवार पर एक पेंटिंग भी लगी हुई नजर आ रही है जो इस एरिया को और भी खूबसूरत बना रही है।

shahid kapoor

बेडरूम
बात की जाए मीरा के बेडरूम के बारे में तो यहां पर बेहद खूबसूरत और यूनिक स्टाइल देखने को मिला। मीरा ने अपने बेड को क्लासी लुक देते हुए कुछ डेकोरेटिव आइटम भी रखे हुए हैं जो बेड की खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।

shahid kapoor

बालकनी
अब बात करते हैं शाहिद और मीरा के घर की बालकनी के बारे में जहां से आप समुद्र का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। वही बालकनी को भी हरे-भरे पौधों से सजाया गया है। इसके अलावा इस बालकनी में एक छोटा सा सीटिंग एरिया भी है जिसमें मीरा राजपूत बुक पढ़ती हुई नजर आ रही है।

shahid kapoor

बता दें, हाल ही में मीरा और शाहिद अपने परिवार के साथ स्विजरलैंड छुट्टियां मनाने पहुंचे थे जहां से इस कपल ने बेहद खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीरें साझा की थी। इन तस्वीरों में यह जोड़ी अपने बच्चे मीशा और जैन के साथ मस्ती भरे अंदाज में नजर आए थे और फैंस ने भी इनकी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)


shahid kapoor

बता दे मीरा राजपूत अपने पति शाहिद कपूर से करीब 13 साल छोटी है लेकिन इनकी जोड़ी काफी पॉपुलर है। बात की जाए शाहिद के काम के बारे में तो वह आखिरी बार फिल्म ‘जर्सी’ में नजर आए थे जिसमें उनके साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर दिखाई दी थी।

Back to top button