‘मेरे साथ XXX करोगी क्या?’ यूजर ने उर्फी जावेद से किया सवाल तो एक्ट्रेस ने इस तरह की बोलती बंद
बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट और अतरंगी ड्रेसेस की क्वीन कही जाने वाली मशहूर एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद को लाइमलाइट में बने रहना आता है। वह कभी जूट और बोरियों से बनी ड्रेस पहनकर कैमरे के सामने आ जाती है तो कभी उनका बेबाक बयान लोगों का ध्यान खींच लेता है। गौरतलब है कि, उर्फी जावेद अपने हॉट एंड बोल्ड लुक के लिए मशहूर है।
वही उनके ड्रेसिंग सेंस की तारीफ तो सुपरस्टार रणवीर सिंह भी कर चुके हैं। ऐसे में ऊर्फी जावेद आए दिन नए नए लुक के साथ दिखाई देती है। हालांकि वह इस दौरान बुरी तरह ट्रोल भी होती है लेकिन उन्हें बेबाकी से जीना पसंद है। अब इसी बीच एक बार फिर ऊर्फी जावेद का नाम सुर्खियों में है। एक यूजर ने उर्फी जावेद से फिजिकल रिलेशनशिप के बारे में बात की जिसका उन्होंने करारा जवाब दिया। आइए जानते हैं उर्फी ने शख्स से क्या कहा?
उर्फी जावेद से पूछे गए ऐसे भद्दे सवाल
दरअसल, ऊर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करते रहती है। इसके अलावा वह अपने फैंस के सवालों का भी जवाब देना पसंद करती है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ का सेशन रखा था जिसमें उन्होंने अपने फैंस के सवालों का जवाब बड़ी ही बेबाकी तरीके से दिया।
इस दौरान कई लोगों ने ऊर्फी जावेद को उनके धर्म से जुड़े सवाल किए तो कई लोगों ने उन्हें सेक्स जैसे भद्दे कमेंट भी किएके सवालों एक यूजर ने तो उन्हें सीधा ही पूछ डाला कि, ‘क्या आप मेरे साथ सेक्स करना चाहोगी? इसके बाद ऊर्फी जावेद ने भी करारा जवाब दियाके सवालों उन्होंने कहा कि, “सेक्स को आम का अचार समझ रखा है क्या? जो तुम्हारी मम्मी धूप में सुखाती हैं। जाओ थोड़ा पढ़ाई करो यार।”
इसके अलावा भी एक यूजर ने लिखा कि, क्या आप मेरे साथ xxx करोगी? इसके जवाब में उर्फी ने कहा कि, “मेरा आसंर है, Why..Why..Why। इस इंसान के साथ कोई कुछ नहीं कर रहा है, तो ये यहां आकर अपनी भड़ास निकाल रहा है।” कई लोगों ने उर्फी से अच्छे सवाल भी किएके सवालों जैसे एक लड़की ने उनसे पूछा कि, वो कैसे पानी पिए बिना अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकती है? जिसके जवाब में उर्फी ने उन्हें बताया कि, “आप किसी टॉक्सिक लड़के को डेट करो, जितना टॉक्सिक लड़का होगा उतना ज्यादा आप रोएंगे और इसी से आपकी स्किन पर ग्लो आएगा।”
एक ने लिखा, ‘आप सोशल मीडिया पर इतनी नेकेड क्यों रहती हैं?‘ इसके जवाब में उर्फी ने कहा कि, “मैं टू नेकेड रही हूं, थ्री नेकेड रही हूं। तेरे बाप की चड्ढी पहन रही हूं? अपनी चड्ढी पहन रही हूं।” एक ने कहा कि, “क्यों संस्कृति खराब कर रही हो दीदी?‘ जिसके जवाब में उर्फी ने कहा कि, “अच्छा जब रेप होता है तो संस्कृति खराब नहीं करते। जो शोषण करते हैं वो नहीं करते हैं लेकिन अगर कोई लड़की कुछ पहनती है तो उससे संस्कृति खराब होती है।”
इन टीवी शोज में काम कर चुकी है उर्फी जावेद
बात की जाए उर्फी जावेद के काम के बारे में तो उन्होंने ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘जीजी मां’, ‘मेरी दुर्गा’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया है। हालांकि इन सीरियल्स में उर्फी जावेद बहुत ही छोटे किरदार में नजर आई। इसके बाद उन्होंने विवादित शो बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया जहां से वह सुर्खियों में आने लगी। इसके बाद जब वह बिग बॉस के घर से बाहर आई तो खुद को लाइमलाइट में रखने के लिए अतरंगी ड्रेसेस पहनने लगी।