भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एशिया कप 2022 में अब तक दो बार भिड़ चुकी है. दोनों की पहली भिड़ंत 28 अगस्त, बुधवार को हुई थी जबकि दूसरी बार दोनों एक सप्ताह बाद 4 सितंबर, रविवार को फिर भिड़े. पहले जहां भारत ने 5 विकेट से पाकिस्तान को हराया था तो वहीं दूसरे मैच में पकिस्तान ने भारत पर 5 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.
भारत और पकिस्तान के बीच एक बार फिर से मैच दुबई में हुआ. भारत और पाक दोनों ही टीमों का समर्थन करने के लिए ढेर सारे फैंस स्टेडियम में मौजूद थे. वहीं भारतीय टीम का समर्थन करने के लिए बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला भी स्टेडियम में मौजूद थी.
View this post on Instagram
उर्वशी रौतेला ने भारत और पाकिस्तान का 28 अगस्त को खेला गया मुकाबला भी स्टेडियम से देखा था जबकि 4 सितंबर को भी वे स्टेडियम में मौजूद थी. अपनी टीम को चीयर करने के लिए उर्वशी रौतेला नीले रंग की ड्रेस में पहुंची थी जिसमें वे हमेशा की तरह ही बेहद खूबसूरत लग रहगी थी. उर्वशी ने भी इसकी झलक अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दिखाई थी.
विराट कोहली के लिए बजाई तालियां…
View this post on Instagram
उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से दो वीडियो साझा किए है एक वीडियो में वे विराट कोहली के लिए तालियां बजाती हुई नजर आ रही हैं. पाक के खिलाफ विराट ने 60 रनों की पारी खेली. वहीं जब विराट आउट होकर पैवेलियन लौट रहे थे तो उर्वशी खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाती हुई दिखीं.
ऋषभ-उर्वशी पर बने मीम्स…
गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला कभी भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड थी. पाक के खिलाफ मैच में पंत कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने महज 12 गेंदों में 14 रन बनाए. दूसरी ओर भारत को हार भी झेलनी पड़ी. ऐसे में ऋषभ और उर्वशी पर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स बने.
Rishabh pant when he see urvashi rautela in stadium pic.twitter.com/tIgZ3SUyrS
— SURYA (@Suryasaharan) August 28, 2022
#UrvashiRautela #Pant
#INDvsPAK
Rishabh blaming Urvashi for his failure.
Urvashi : pic.twitter.com/OVMmMBnIJk— Deepak Singh (@Deepak_version) September 4, 2022
लोगों ने दोनों को एक दूसरे का नाम लेकर खूब ट्रोल किया. ऋषभ पंत के निराशानजक प्रदर्शन पर लोगों ने उर्वशी को ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने ऋषभ पंत की एक फोटो साझा करने के साथ ट्वीट में पंत के हवाले से लिखा है कि, ”कौन बुलाता है इसे (उर्वशी रौतेला) मैच देखने के लिए”.
Hard to believe Mr. RP waited 20 hours to meet Urvashi 🤣🤣 #INDvsPAK2022 #INDvsPAK #sundayvibes #PAKvIND #KingKohli #RishabhPant #urvashirautela #Memes #vpathak pic.twitter.com/YCFbN271OA
— Vamaneshwar Pathak Shubham (@vamaneshwar) September 5, 2022
एक यूजर ने लिखा कि, ”स्टेडियम में उर्वशी + पंत टीम में नहीं = भारत की जीत. स्टेडियम में उर्वशी + टीम में पंत = भारत की हार”. एक अन्य ने ट्वीट में पंत की फोटो साझा की. मीम्स में लिखा कि, ”जल्दी-जल्दी आउट हो जाता हूँ. उर्वशी को भी तो देखना है.
Urvashi in the stadium + Pant not in the team = India win
Urvashi in the stadium + Pant in the team = India loss #OkBye
— Siddharth Chhaya – સિદ્ધાર્થ છાયા 🇮🇳 (@siddtalks) September 5, 2022
Rishabh pant v/s urvashi rotela😂😂 pic.twitter.com/kOeiR2EP9w
— Gaurav Prajapat (@_gaurav_1114) September 5, 2022