Bollywood

जब पंकज ने चुराई मनोज की चप्पल, होटल में बनाते थे खाना, सरकार के खिलाफ बोलने पर 7 दिन जेल में

हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता पंकज त्रिपाठी आज (5 सितंबर) अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. 5 सितंबर 1976 को पंकज त्रिपाठी का जन्म बिहार के गोपालगंज जिले में हुआ था. काफी संघर्ष और कड़ी मेहनत के बाद पंकज ने हिंदी सिनेमा में नाम बनाया था. आइए आज आपको उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें बताते हैं.

pankaj tripathi

बताया जाता है कि शुरू से ही पंकज को अभिनय का शौक था. वे बचपन में गांव में नाटकों के दौरान लड़की भी बन चुके हैं. गांव के लोग भी उनके काम को सराहने लगे और इससे पंकज का आत्मविश्वास बढ़ता गया. इसके बाद उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में ही करियर बनाने का मन बना लिया.

मनोज बाजपेयी के बहुत बड़े फैन थे पंकज, रख ली थी उनकी चप्पल…

pankaj tripathi and manoj bajpayee

पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी को काफी पसंद करते हैं और वे उनके बहुत बड़े फैन भी रहे. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस होटल में एक बार मनोज बाजपेयी ठहरे थे वहां पंकज त्रिपाठी खाना बनाने का काम करते थे. पंकज को पता लगा कि मनोज अपनी चप्पल होटल में ही छोड़ गए थे तो उनकी चप्पलों को पंकज ने अपने पास रख लिया था.

7 दिन जेल में रहे पंकज…

pankaj tripathi

पंकज हाजिपुर में इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे तब बिहार में लालू प्रसाद यादव की सरकार के दौरान वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ गए. साल 1993 में दौरान उन्होंने लालू सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की. लेकिन इसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा. उन्हें 7 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था.

Pankaj Tripathi

मनोज ने होटल में दो साल तक नौकरी की. इसके बाद दिल्ली आ गए और फिर फ़िल्मी दुनिया में काम के सपने लिए उन्होंने मुंबई का रुख किया. मुंबई में आकर काम पाना उनके लिए कतई भी आसान नहीं रहा. उनके पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन वे अभिनेता बनने का स्वप्न पाल चुके थे. पहले पंकज त्रिपाठी ने कॉलेज की पढ़ाई के दौरान थिएटर ज्वाइन किया. इसके बाद दिल्ली पहुंचकर नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा मे दाखिला लिया.

pankaj tripathi

फिल्म ‘रन’ में मिला छोटा सा रोल…

साल 2004 में पंकज के फ़िल्मी करियर की शुरुआत हुई. उनकी पहली फिल्म थी ‘रन’. इस फिल्म में वे एक छोटी सी भूमिका में नजर आए. लेकिन उन्हें असली पहचान साल 2012 में आई फिल्म ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ से मिली थी. वहीं ओटीटी पर आई वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में कालीन भईया का रोल निभाकर वे दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में सफल रहे.

pankaj tripathi

कभी काम के लिए दर-दर भटकने वाले और आर्थिक तंगी का सामना करने वाले पंकज अब एक आलीशान जीवन जीते हैं. उनके पास मुंबई में शानदार घर है. वे लग्जरी कारों के मालिक भी हैं. वहीं वे कुल 40 करोड़ रुपये की सम्पति के मालिक हैं. वे अब एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये की फीस लेते हैं.

pankaj tripathi

Back to top button