साधना : 16 की उम्र में प्यार, 25 में शादी, फिर पति की मौत और तबाह हो गया इस एक्ट्रेस का करियर
2 सितंबर 1941 को पाकिस्तान के कराची शहर में जन्मी हिंदी फिल्म अभिनेत्री साधना अब हमारे बीच नहीं है. हिंदी सिनेमा में एक समय उन्होंने अच्छा खासा नाम कमाया था लेकिन आगे जाकर वे अपनी सफलता और लोकप्रियता को बरकरार नहीं रख पाई थी. पाकिस्तान में जन्मीं साधना का परिवार साल 1947 में हुए भारत विभाजन के बाद भारत आकर बस गया था.
साधना अपने समय में हर किसी के दिलों पर राज करती थी. वे काफी खूबसूरत थी. वहीं उनके गजब के हेयर स्टाइल को भी सभी काफी पसंद करते थे. उनके करियर की शुरुआत दिग्गज अभिनेता और निर्देशक राज कपूर साहब की फिल्म से हुई थी. राज कपूर की फिल्म श्री 420 (Shree 420) में उन्होंने बतौर कोरस काम किया था. यह फिल्म 6 सितंबर 1955 को रिलीज हुई थी.
इस फिल्म के दौरान साधना महज 14 साल की छोटी बची थी. इसके बाद वे अबाना (Abana) में देखने को मिली थी. अबाना फिल्म साल 1958 में आई थी. इसके लिए उन्हें जो टोकन राशि मिली थी उसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाओगे.
इस फिल्म के लिए 16-17 साल की साधना को टोकन मनी के तौर पर महज एक रुपया दिया गया था. कभी फिल्म के लिए महज एक रूपये टोकन राशि पाने वाली साधना आगे जाकर बॉलीवुड की बड़ी और महंगी अभिनेत्री बनने में सफल रही.
अबाना के बाद आगे जाकर साधना ने ‘लव इन शिमला’ फिल्म में काम किया और वे हर किसी के दिलों पर छा गईं. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आगे जाकर उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. उनकी फिल्मों में लव इन शिमला, परख, आरजू, परख, मेरे महबूब और मेरा साया जैसी कई शानदार फ़िल्में शामिल है.
एक नजर जरा साधना की निजी जिंदगी पर भी डाल लेते हैं. उनके पति का नाम आरके नय्यर था. अपने पति आरके नय्यर से साधना उम्र में 6 साल छोटी थी. बता दें कि आरके से साधना को उस समय प्यार हुआ था जब वे महज 16 साल की थी. पहली ही फिल्म की शूटिंग के दौरान साधना की आरके नय्यर से नजदीकियां बढ़ गई थी.
1966 में हुई साधना-आरके नय्यर की शादी…
साधना और आरके नय्यर का रिश्ता कई सालों तक चला. एक लंबे अफेयर के बाद दोनों ने साल 1966 में शादी रचा ली थी. बता दें कि साधना के पति आरके फिल्म निर्देशक थे. उनकी साल 1995 में मत्यु हो गई थी. पति की मौत के बाद साधना ने अपने जीवन के 20 साल अकेले और संघर्ष में बिताए. इस दौरान उन्हें आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा था.
साल 2015 में हो गया था साधना का देहांत…
साधना हमारे बीच नहीं है. करीब सात साल पहले वे दुनिया छोड़ चुकी हैं. इस मशहूर अभिनेत्री का 25 दिसंबर 2015 को मुम्बई में 75 साल की उम्र में निधन हो गया था. लेकिन वे अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा फैंस के दिलों में जीवित रहेगी.