Breaking news

54 साल की उम्र में Tata संस के पूर्व चेयरमेन सायरस मिस्त्री की हादसे में मौत, PM ने जताया दुःख

मुंबई : टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री अब हमारे बीच नहीं रहे. कुछ समय पहले उनके निधन की खबर आई. एक दर्दनाक सड़क हादसे में सायरस मिस्त्री का निधन हो गया. उनके निधन की खबर ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया. सायरस मिस्त्री महज 54 साल के थे और यह उनके जाने का समय नहीं था.

cyrus mistry

सायरस के असमय चले जाने से लोग अचंभित है. रविवार शाम को उन की मौत की दुःखद खबर आई. बता दें कि मुंबई के पास पालघर से वे कार से जा रहे थे तब ही उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सायरस की मौत की खबर उनकी कंपनी के निदेशक ने साझा की.

डिवाइडर से टकराई मर्सिडीज कार, अहमदाबाद से मुंबई आ रहे थे मिस्त्री…

cyrus

दिवंगत सायरस मिस्त्री के साथ कार में जहांगीर दिनशॉ पंडोल, अनाहिता पंडोल, डेरियस पंडोल भी मौजूद थे. सभी अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे लेकिन मुंबई के पास पालघर में MH 47 AB 6705 नंबर की मर्सिडीज कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई. कार डिवाइडर से टकरा गई और इससे बड़ा हादसा हो गया. यह खतरनाक हादसा सूर्या नदी पर बने पुल पर दोपहर करीब 3:15 बजे हुआ.

सायरस सहित दो लोगों की हो गई मौत, अन्य का चल रहा इलाज…

cyrus mistry

इस सड़क हादसे में सायरस मिस्त्री के अलावा जहांगीर पंडोल की भी मौत हो चुकी है. वहीं अनाहिता पंडोल, डेरियस पंडोल गंभीर रूप से घायल हुए है. इन दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां फिलहाल अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है.

PM मोदी ने जताया शोक, कहा- आर्थिक शक्ति में विश्वास करते थे सायरस मिस्त्री…


सायरस मिस्त्री के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है. पीएम मोदी सायरस के निधन की खबर सुनकर शॉक्ड रह गए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”श्री साइरस मिस्त्री का असामयिक निधन स्तब्ध करने वाला है. वह एक होनहार व्यवसायी नेता थे जो भारत की आर्थिक शक्ति में विश्वास करते थे. उनका निधन वाणिज्य और उद्योग जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. उनके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले”.

साल 2012 में बने थे टाटा संस के चेयरमैन…


सायरस मिस्त्री भारत के एक जाने-माने उद्योगपति थे. बता दें कि उनके पिता पलोनजी शापूरजी मिस्‍त्री भारतीय मूल के सबसे सफल और ताकतवर कारोबारियों में से एक थे. सायरस साल 2012 में टाटा संस के चेयरमैन बने थे हालांकि साल 2016 में उन्हें अचानक से इस पद से हटा दिया था. यह मामला तब काफी चर्चा में रहा था.

Back to top button