बायकॉट ट्रेंड के बीच ब्रह्मास्त्र ने घटाए टिकट के दाम, 75 रुपए में दे रहे फिल्म देखने का ऑफर
सिनेमा देखने का शौक हर किसी को होता है। लेकिन अब सिंगल स्क्रीन थिएटर कम हो गए है और मल्टीप्लेक्स अधिक खुल गए हैं। इन मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखना एक मिडिल क्लास व्यक्ति की जेब पर बड़ा भारी पड़ता है। यदि वह अपने पूरे परिवार को लेकर फिल्म देखने जाए तो उसे दो से तीन हजार रुपए खर्च होना मामूली बात है।
लेकिन यदि हम आप से कहे कि आप मल्टीप्लेक्स में सिर्फ 75 रुपए देकर फिल्म इन्जॉय कर सकते हैं तो? अब आप कहेंगे कि जरूर कोई पुरानी या बोरिंग सी फिल्म होगी। लेकिन नहीं जनाब आप आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को महज 75 रुपए में देख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर ऐसा कैसे संभव है।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। यह एक बिग बजट फिल्म है जो तीन पार्ट में बनी है। फिल्म का पहला पार्ट ‘शिवा’ इस हफ्ते रिलीज हो रहा है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। इसे अधिकतर लोग पसंद कर रहे हैं। बहुत से लोग इस फिल्म को देखने को लेकर उत्साहित हैं। लेकिन उन्हें डर है कि फिल्म का बजट हाइट होने की वजह से इसकी टिकट प्राइज भी हाई होंगे। लेकिन हम आपको 75 रुपए में ये फिल्म देखने की ट्रिक बता रहे हैं।
ऐसे देखें 75 रुपए में ब्रह्मास्त्र
यदि आप सिर्फ 75 रुपए में ब्रह्मास्त्र फिल्म का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको ये फिल्म 16 सितंबर को देखना होगी। दरअसल इस दिन राष्ट्रीय सिनेमा दिवस है। ऐसे में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) और देशभर के सिनेमाघर इस दिन दर्शकों को सिर्फ 75 रुपए में फिल्म देखने का सुनहरा अवसर दे रहे हैं। इस अवसर को देश के लगभग 4000 थिएटर्स की चेन दे रही है।
कोरोना महामारी में सिनेमा बिजनेस काफी प्रभावित हुआ था। ऐसे में 16 सितंबर राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर कोरोना महामारी के बाद सफलतापूर्वक सिनेमाघरों के खुलने का जश्न भी मनाया जा रहा है। इसलिए इस ऑफर के माध्यम से थिएटर्स दर्शकों को धन्यवाद दे रहे हैं। यह उन सिनेप्रेमियों के लिए एक न्योता है जिन्होंने महामारी के बाद अभी तक सिनेमाघरों का मुंह नहीं देखा है।
अमेरिका-ब्रिटेन में भी कम हुए टिकट के दाम
बता दें कि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में भी फिल्म की टिकटों के रेट कम देखने को मिल रहे हैं। ब्रिटेन में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 3 सितंबर को मनाया गया था। तो देर किस बात की? आज ही अपने पूरे परिवार के साथ ब्रह्मास्त्र फिल्म को 75 रुपए में देखने का प्लान बनाइए।
फिल्म के बारे में और विस्तार से बताएं तो फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इस फिल्म पर काम करना साल 2012 में ही शुरू कर दिया था। अब दस साल की कड़ी मेहनत के बाद यह फिल्म रिलीज हो रही है। उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन जैसे सितारें भी हैं।