Bollywood

Video : मीडिया को देखकर छूटे सलमान के पसीने, जेब में रखा ग्लास, लोग बोले- घर से दारू लेकर आया

लोकप्रिय अभिनेता सलमान खान के हर एक अंदाज पर उनके चाहने वाले दिल हार जाते हैं. सलमान की एक झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ती है. सलमान भी अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं और उनसे मिलते रहते हैं. अक्सर सलमान को फैंस से घिरा हुआ पाया जाता है. एक बार फिर से वे भीड़ के बीच दिखाई दिए.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान जीन्स और नीले रंग की टी-शर्ट में देखने को मिल रहे हैं. इस दौरान सलमान ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए. अभिनेता का एक हालिया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

salman khan

बता दें कि हाल ही में सलमान खान मुराद खेतानी के जन्मदिन में शामिल हुए थे. गौरतलब है कि मुराद खेतानी हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय प्रोड्यूसर हैं. 3 सितंबर को 49 साल के हुए मुराद की जन्मदिन की पार्टी में सलमान खान भी शामिल हुए थे. इस दौरान मीडिया के कैमरों में वे एक अजीब हरकत करते हुए कैद हो गए.

salman khan

वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि गाड़ी से नीचे उतरे सलमान खान के हाथ में एक ग्लास नजर आ रहा है. उसमें थोड़ा सा पानी भी है. सलमान उस ग्लास को इधर-उधर रखने या किसी को देने के बजाय उसे अपने पैंट की जेब में रखने लगते है. एक जेब में ग्लास न रख पाने के बाद वे दूसरी जेब में पानी का ग्लास रख लेते हैं. सलमान का यह वीडियो वूम्पला के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से पोस्ट किया गया है. सलमान के इस वीडियो को समाचार लिखे जाने तक 34 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

सलमान के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि, “लाइसेंस तो गन का लिया था, पानी का गिलास लेकर चल रहा भाई”. एक ने लिखा कि, ”भाई तो फुल टुन है”. एक यूजर ने लिखा कि, ”दारु लेकर आया है क्या घर से”. वहीं एक यूजर ने हंसने वाले इमोजी के साथ कमेंट किया कि, ”अपनी-अपनी ड्रिंक लेके जाओ बढ़िया है”.

salman khan murad khetani b day

बात सलमान के वर्कफ़्रंट की करें तो सलमान की आगामी फिल्मों में ‘टाइगर 3’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ शामिल है. टाइगर 3 में सलमान कैटरीना कैफ के साथ नजर आने वाले हैं. यह फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी. वहीं फिलहाल सलमान खान इन दिनों ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं.

Back to top button