Bollywood

जब प्लेन में XXX करते हुए पकडे जाने वाले थे करण जौहर, बताया अपना डार्क सीक्रेट

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म मेकर, डायरेक्टर और होस्ट करण जौहर अपनी फिल्मों के साथ हमेशा अपने शो ‘कॉफी विद करण’ को लेकर चर्चा में रहे हैं। ये शो पहले सीजन से लेकर अब तक धमाकेदार रहा। इन दिनों शो का सातवां सीजन चल रहा है जिसमें भी बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे शामिल हो चुके हैं।

karan johar

अब तक इस शो में आलिया भट्ट रणवीर सिंह, अक्षय कुमार सामंथा रुथ प्रभु, जाह्नवी कपूर सारा अली खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर जैसे कई सितारे शामिल हो चुके हैं। शो में मशहूर अभिनेत्री कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ भी पहुंचे। ऐसे में करण जौहर ने इनसे कई तरह के सवाल किए और इसी बीच उन्होंने अपना डार्क सीक्रेट भी ओपन कर दिया। तो आइए जानते हैं करण जौहर के सीक्रेट के बारे में..

karan johar

करण जौहर ने बताया अपना डार्क सीक्रेट
गौरतलब है कि कॉफी विद करण के सातवें सीजन में करण जौहर आए हुए हर सेलिब्रिटी से उनकी सेक्स लाइफ पर सवाल करते हैं। ऐसे में कइयों की तरह करण जौहर ने कृति और टाइगर से भी उनकी सेक्स लाइफ के बारे में बातचीत की। रैपिड फायर राउंड के दौरान करण जौहर ने टाइगर श्रॉफ से पूछा कि, उन्हें सेक्स करने की सबसे अजीब जगह कौन-सी लगी? इसके जवाब में टाइगर ने उनसे कहा कि, “अजीब नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि हवा में सेक्स करना मेरे लिए काफी रोमांचक रहा।”

karan johar

जैसे ही टाइगर ने अपना यह किस्सा शेयर किया तो करण जौहर भी अपना सीक्रेट बताने लगे। उन्होंने बताया कि, “ओह! हवाई जहाज क्लब? आप सदस्य हैं। मुझे नहीं पता कि लोग यह कैसे करते हैं। एक बार कोशिश की थी, लेकिन वॉशरूम काफी छोटा था। बदकिस्मती से मैं लगभग-लगभग पकड़ा गया था। इसलिए यह कुछ हद तक गड़बड़ हो गया था।”

karan johar

इन फिल्मों में रहेगा कृति और टाइगर का जलवा
बात की जाए करण के वर्कफ्रंट के बारे में तो जल्दी ही उनकी फिल्म ‘रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी’ में आने वाली है। इस फिल्म में उन्होंने मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को कास्ट किया है। बात की जाए एक्ट्रेस कृति सेनन की अपकमिंग फिल्मों के बारे में वह जल्दी फिल्म ‘शहजादा’ में नजर आएंगी।

karan johar

इस फिल्म में उनके साथ जाने माने अभिनेता कार्तिक आर्यन मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। इसके अलावा भी कृति सेनन के खाते में कई फिल्म है। हाल ही में उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का भी अवार्ड मिला है।

karan johar

वही बात की जाए टाइगर श्रॉफ के बारे में तो वह हाल ही में फिल्म ‘हिरोपंती-2’ में नजर आए थे जो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। टाइगर श्रॉफ के पास एक ‘गणपत’ नाम की फिल्म है जिसमें वह एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ ही नजर आएंगे।

Back to top button