Interesting

लोकसभा में राहुल गांधी के झपकी लेने के 5 कारण

(Why Rahul Gandhi Sleeps in Parliament?)

१.  राहुल गाँधी दलितों के लिये प्रार्थना कर रहे थे

राहुल गांधी गुजरात के उना में हुये दलितों की पिटाई से काफी दुःखी थे और वोह आंख मूंदकर उनके लिये प्रार्थना कर रहे थे।

Rahul-gandhi-praying-300x224

२. राहुल गाँधी जी ने बेनाड्रिल कफ सिरप ज्यादा परिमाण में पी लिया था

बारिश का मौसम है, और बारिश के चलते उन्हें सर्दी ज़ुखाम हो गया था, इसी कारण राहुल ने कफ सिरप पी ली थी और कफ सिरप पीने से नींद आती है ये तो सभी जानते हैं।

benadryl-cough-formula-syrup-300x224

३. राहुल गाँधी की आँखों में आँसू थे, जिन्हें छुपाने के लिये उन्होंने आँखे बंद कर ली थीं

वो ट्विटर और फ़ेसबूक पर रोज़ अपना मज़ाक उड़ता हुए देखते हैं, शायद कुछ चुटकुले उनके दिल पर लग गए और वे खुद को रोक नहीं पाये। उन की आंखोंमैं आन्सू आ गये जिन्हें छुपाने के लिये उन्होंने आँखे बंद कर ली थीं

man-crying-300x224

४.नाश्ते में राहुल गाँधी ने आलू का परांठा और लस्सी पी थी

सभी जानते हैं कि पंजाब में विधान सभा चुनावों के लिये पार्टियाँ ज़ोर शोर से तैयारी कर रही हैं। राहुल जी ने भी पंजाबी वोटरों को लुभाने के लिये उनका विश्व-प्रसिद्ध नाश्ता कर लिया, जिसके बाद उनकी आंखें झपकने लगीं।

aloo

५. राहुल गाँधी भारत के भविष्य की कल्पना कर रहे थे

लोक सभा में चल रही शोरगुल भरी बहस से दुखी होकर वो भारत के स्वर्णिम भविष्य की कल्पना कर रहे थे।

rahul-corleone-dreaming-300x224

Back to top button