Bollywood

Photos : नेवी अफसर पति के साथ इस आलीशान घर में रहती हैं श्रद्धा आर्या, देखें लग्जरी घर की झलक

श्रद्धा आर्या छोटे पर्दे की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा हैं. श्रद्धा आर्या अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं. 35 वर्षीय श्रद्धा आर्या का जन्म 17 अगस्त 1987 को हुआ था. श्रद्धा ने लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘कुंडली’ भाग्य’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाई हैं.

shraddha arya

‘कुंडली भाग्य’ में ‘प्रीता’ का किरदार निभाकर श्रद्धा ने हर किसी का दिल जीता है. श्रद्धा ने अपने काम से अच्छा ख़ासा नाम कमाने
के साथ ही खूब पैसा भी कमाया है. हाल ही में अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने बेहद खूबसूरत और आलीशान घर की झलक दिखलाई थी. आइए आज आपको उनके घर की सैर करवाते हैं.

श्रद्धा का घर काफी खूबसूरत है. सोशल मीडिया पर उनके आशियाने की कई तस्वीरें वायरल है. उन्होंने खुद अपने घर की झलक दिखाई थी. श्रद्धा ने अपने घर को बेहद खूबसूरती के साथ सजाया है. उनका नया घर उनके लिए बेहद ख़ास है. वे इसमें शादी के बाद शिफ्ट हुई थी.

बता दें कि श्रद्धा की नई-नाई शादी हुई है. साल 2021 में वे शादी के बंधन में बंधी थी. उनके पति का नाम राहुल नागल है. शादी से पहले दोनों रिश्ते में थे. कपल ने 16 नवंबर 2021 को धूमधाम से शादी की थी. श्रद्धा के पति राहुल नेवी अफसर हैं.शादी के बाद दोनों ने नए घर में प्रवेश किया था. श्रद्धा अपने पति के साथ मुंबई में रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)


श्रद्धा का घर अंदर से बेहद लग्जरी है. वे अक्सर अपने घर की झलक अपने फैंस को दिखाती रहती हैं. इस तस्वीर में आप देख सकते है कि वे घर की बालकनी में बैठकर पोज दे रही हैं. बालकनी से मन मोह लेने वाला नजारा देखने को मिलता है.

shraddha arya

इस तस्वीर में श्रद्धा अपने घर में साफ़ सफाई करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं एक अन्य तस्वीर में आप श्रद्धा के घर में मंदिर देख सकते हैं. श्रद्धा भगवान के मंदिर के सामने बैठी हुई नजर आ रही हैं.

shraddha arya

आपको यह जानकारी हैरानी भी हो सकती है और खुशी भी होगी कि अपने सुंदर से घर को श्रद्धा ने खुद इंटीरियर किया है. श्रद्धा के घर की खूबसूरती देखते ही बनती है.

shraddha arya

अपने बेडरूम में बेड पर बैठी श्रद्धा मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. वे गुब्बारों के साथ खेल रही हैं और बेहद खुश नजर आ रही हैं.

shraddha arya

श्रद्धा और राहुल के घर की दीवारों पर कई पेंटिंग्स लगी हुई है. घर के सोफे पर बैठी श्रद्धा बेहद स्टाइलिश अंदाज में तस्वीर क्लिक करवा रही हैं.

shraddha arya

Back to top button