Trending

2 बच्चों की मां पर आया था शिखर धवन का दिल, 9 साल बाद ले लिया तलाक, हरभजन ने करवाई थी दोस्ती

ऐसी थी धवन-आयशा की प्रेम कहानी: हरभजन ने मिलवाया, जल्द कर ली शादी, फिर हो गए अलग

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने खेल से हर किसी का दिल जीता है. शिखर धवन अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ ही अपने हंसमुख स्वभाव के लिए भी चर्चा में रहते हैं. शिखर के खेल के साथ ही उनकी सादगी और नर्म दिल रवैये ने भी हर किसी का दिल जीता है.

shikhar dhawan

वैसे आपको बता दें कि अपनी बल्लेबाजी के दम पर सदा चर्चा में रहने वाले शिखर धवन अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि 37 वर्षीय धवन ने साल 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी. आइए आज आपको दोनों की प्रेम कहानी के बारे में बताते हैं.

shikhar dhawan

शिखर धवन एक दशक से ज्यादा समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. दुनियाभर में उन्होंने अपना नाम बनाया है. बता दें कि धवन की आयशा से मुलाकात भारत के दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने करवाई थी. धवन और आयशा एक दूजे के करीब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से आए थे.

shikhar dhawan with ayesha

फेसबुक पर शिखर और आयशा की जान पहचान हुई. फिर दोनों के बीच दोस्ती हो गई. जल्द ही दोनों का रिश्ता प्यार में तब्दील हो गया. इसके बाद दोनों ने एक दूजे को अच्छी तरह से समझने के बाद साल 2012 में ब्याह रचा लिया था. बता दें कि आयशा मुखर्जी की यह दूसरी शादी थी.

आयशा मूल रूप से भारत के पश्चिम बंगाल (West Bengal) की रहने वाली हैं. उनकी मां ब्रिटिश मूल की हैं जबकि उनके पिता भारतीय हैं. धवन संग ब्याह रचाने से पहले आयशा की पहली शादी ऑस्ट्रेलियाई व्यवसायी से हुई थी. दोनों की दो बेटियां हुई. एक का नाम रिया और एक नाम लिया है.

बाद में आयशा ने अपने ऑस्ट्रेलियाई पति से तलाक ले लिया था. इसके बाद वे धवन के नजदीक आई. कुछ समय के अफेयर के बाद आयशा और शिखर की शादी हो गई. बता दें कि दोनों के बीच उम्र में 10 साल का अंतर है. शिखर आयशा से उम्र में 10 साल छोटे हैं. शादी के बाद आयशा और शिखर एक बेटे के माता-पिता बने. कपल के बेटे का नाम जोरावर धवन है.

साल 2021 में शिखर-आयशा ने ले लिया था तलाक…

shikhar dhawan

शिखर और आयशा की हंसती खेलती दुनिया साल 2021 में बिखर गई थी. दरअसल शादी के 9 साल बाद दोनों ने तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर ली थी. दोनों के तलाक की खबरों ने फैंस का दिल तोड़ दिया था. साल 2021 में आयशा ने सोशल मीडिया पोस्ट से तलाक का ऐलान किया था.

धवन और आयशा ने तलाक क्यों लिया था इस वजह का खुलासा नहीं हो पाया था. बता दें कि आयशा दो बार तलाक लें चुकी हैं. वहीं धवन की पहली शादी टूट गई थी. हालांकि अब दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं.

एशिया कप 2022 में नजर नहीं आएंगे धवन…

shikhar dhawan

हाल ही में वेस्टइंडीजे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में धवन ने शानदार खेल दिखाया था. हालांकि धवन एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है.

Back to top button