Video : इवेंट में भरी महफ़िल में ऋतिक रोशन ने छूए फैन के पैर, लोग बोले- एक दिल कितनी बार जीतोगे
ऋतिक रोशन हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित और पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं. 48 वर्षीय ऋतिक रोशन दुनियाभर में पहचान रखते हैं. उनके अभिनय के साथ ही उनके लुक्स की भी हमेशा चर्चा होती है. ऋतिक रोशन दुनियाभर में नाम कमा चुके हैं. वे दुनिया के 10 सबसे हैंडसम पुरुषों में भी स्थान रखते हैं.
ऋतिक रोशन हाल ही में अपने एक विज्ञापन को लेकर विवादों में रहे थे. जबकि अब ऋतिक रोशन की चर्चा उनके एक हालिया वीडियो के कारण हो रही है. हाल ही में ऋतिक ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिस वजह से सोशल मीडिया यूजर्स अभिनेता की खूब तारीफ़ कर रहे हैं.
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें ऋतिक अपने एक फैन के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं. ऋतिक का यह अंदाज उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रहा है. बता दें कि हाल ही में ऋतिक ने एक इवेंट में शिरकत की थी. आप उन्हें व्हाइट ट्रैक पैंट और न्योन ग्रीन टी-शर्ट में देख सकते हैं. इसमें ऋतिक हमेशा की तरह ही बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं.
ऋतिक ने अपने लुक को ब्लैक सनग्लासेस और व्हाइट कैप के साथ कंप्लीट किया था. ऋतिक का एक वीडियो ट्विटर पर उनके एक फैन ने साझा किया है. वीडियो साझा करने के साथ यूजर ने लिखा है कि, ‘ऋतिक रोशन अपने फैन पैर छू रहे हैं. ऐसे इंसान हैं वो रत्न. वास्तव में उनके जैसा कोई नहीं है”. वीडियो में एक फैन मंच पर आता है और ऋतिक के पैर छू लेता है. तुरंत ही ऋतिक भी अपने फैन के पैर छू लेते हैं.
Hrithik Roshan touching his fan feet.😭❤ Such a gem of a person he is @iHrithik . There is really no like him.❤ #VikramVedha pic.twitter.com/DAkgijMMgE
— अमित ™ (@HRxfan_boy) August 27, 2022
पैर छूने के बाद ऋतिक रोशन अपने फैन के साथ उसके कहने पर तस्वीरें खिंचवाते हैं. ऋतिक का यह अंदाज सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. ऋतिक के इस दिल जीतने वाले वीडियो पर फंस के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. ऋतिक की तारीफ में एक यूजर ने लिखा है कि, ”अपने प्रशंसक के लिए उनका आभार और भाव. कुछ और है यार वह आपके दिल को छूने से कभी नहीं चूकता. इतना विनम्र और जमीन से है वह’
His gratitude and gesture for his fan’s 🙏♥️>>>>>@iHrithik is something else man he never misses to touch your heart.
So humble and down to earth he is ♥️♥️#HrithikRoshan#VikramVedhateaser #VikramVedha pic.twitter.com/CBnH9xtuhR— 𝗔𝗔𝗥𝗬𝗔𝗡 #𝗩𝗜𝗞𝗥𝗔𝗠𝗩𝗘𝗗𝗛𝗔❤️🔥 𝟯𝟬sept (@Hrithiks_Aaryan) August 27, 2022
बात अब ऋतिक के वर्कफ़्रंट की कर लेते हैं. इन दिनों ऋतिक अपनी आगामी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए है. ऋतिक की इस फिल्म से ऋतिक और उनके तमाम फैंस को ढेरों उम्मीदें है. ऋतिक रोशन की ‘विक्रम वेधा’ करीब 300 करोड़ रुपये की लागत में बनकर तैयार हुई है.
बता दें कि ‘विक्रम वेधा’ तमिल फिल्म की ऑफिशियल रीमेक है. ऋतिक की यह फिल्म एक्शन से भरपूर है. फिल्म में ऋतिक के साथ ही अभिनेता सैफ अली खान भी दमदार रोल में देखने को मिलेंगे. वहीं फिल्म का हिस्सा राधिका आप्टे, रोहित शरफ, शारिब हाशमी, योगिता बिहानी भी है. फिल्म 30 सितंबर 2022 को रिलीज की जाएगी.