जब ट्विंकल ने अक्षय को दिलवाई प्रियंका संग काम न करने की कसम, दोनों के बीच चल रहा था चक्कर
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार बीते 31 साल से फ़िल्मी दुनिया में सक्रिय है. अक्षय कुमार ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1991 में की थी. तब अक्षय की पहली फिल्म ‘सौगंध’ आई थी. अक्षय की पहली फिल्म ज्यादा सफल तो नहीं रही थी लेकिन उन्होंने फिर कभी पीछ मुड़कर नहीं देखा.
अक्षय कुमार 90 के दशक के मशहूर अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं हालांकि वे अब तक फ़िल्मी दुनिया में सक्रिय है. अक्षय बीते तीन दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिट फ़िल्में दी है. 55 साल के होने जा रहे अक्षय अब भी दर्शकों के चहेते बने हुए हैं.
अक्षय कुमार अपने अभिनय और फिल्मों के साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं. उनका अफेयर हिंदी सिनेमा की एक-दो नहीं बल्कि करीब आधा दर्जन अभिनेत्रियों संग चला है. अक्षय कुमार अपनी अभिनेत्रियों संग इश्क लड़ाने के मामले में जरा भी पीछे नहीं रहे.
करियर की शुरुआत के दौरान अक्षय का नाम हिंदी सिनेमा की दो बेहद मशहूर और खूबसूरत हसीनाओं रवीना टंडन एवं शिल्पा शेट्टी से जुड़ा. अक्षय का शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन से अफेयर किसी से छिपा नहीं है. हालांकि दोनों ही हसीनाओं के साथ अक्षय के रिश्ते को कोई मंजिल नहीं मिल पाई.
शिल्पा और रवीना के बाद अक्षय का नाम खुद से 13 साल बड़ी दिग्गज अभिनेत्री रेखा के साथ भी जुड़ा था. दोनों साल 1996 में आई फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ शूटिंग के बाद एक दूजे के करीब आए थे. लेकिन दोनों के रिश्ते पर ज्यादा बातचीत नहीं हुई.
रेखा के बाद साल 1999 में अक्षय का नाम अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना से जुड़ा. करीब दो साल के अफेयर के बाद अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने जनवरी 2021 में शादी कर ली थी. लेकिन शादी के बाद भी अक्षय का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चला था.
ट्विंकल से शादी के बाद अक्षय का नाम अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से जुड़ा. बता दें कि प्रियंका के करियर की तब शुरुआत ही हुई थी. बात साल 2003 की है. अक्षय और प्रियंका ‘अंदाज’ फिल्म में साथ काम कर चुके थे. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसी बीच दोनों के अफेयर की ख़बरें भी सामने आई थी.
‘अंदाज’ के बाद अक्षय और प्रियंका की जोड़ी ने एक बार फिर से धमाल मचाया. अब दोनों साल 2004 में आई फिल्म ‘एतबार’ में नजर आए थे. यह फिल्म सुपरहिट रही थी. वहीं अक्षय और प्रियंका की केमिस्ट्री अब और अधिक चर्चा में रहने लगी. हालांकि दोनों के अफेयर की भनक अक्षय की पत्नी ट्विंकल को भी लग चुकी थी.
अक्षय और प्रियंका की नजदीकियों की खबर से ट्विंकल परशान हो गई थी और इस वजह से कपल के घर में बवाल मच गया था. इस घटना के बाद अक्षय ने प्रियंका संग काम न करने की कसम खा ली थी. यह कसम उन्हें ट्विंकल ने ही दिलवाई थी.
अक्षय से मिल रहे धोखे से ट्विंकल को बड़ा झटका लगा था. उन्होंने अक्षय को तो समझाइश दे ही दी थी. वहीं एक बार ट्विंकल प्रियंका को ढूंढते हुए सेट पर पहुंच गई थी लेकिन उन्हें प्रियंका नहीं मिली थी. इसके बाद ट्विंकल ने प्रियंका को फोन लगाकर खरी खोटी सुनाई थी और अक्षय से दूर रहने की नसीहत दी थी.