नई दिल्ली : लंबे समय से कांग्रेस के साथ चली आ रही वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) की अंतर्कलह आखिरकार आज सबके सामने आ गई. गुलाम नबी आजाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ और कद्दावर नेता नहीं रहे. क्योंकि उन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ दिया है. बता दें कि गुलाम जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.
दुःखी मन से गुलाम ने कांग्रेस छोड़ दी है. कांग्रेस से सभी पदों से गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है और उन्होंने साथ ही सोनिया गांधी को एक पांच पन्नों का पत्र भी लिखा है. इसमें उन्होंने काफी कुछ लिखा है.
गुलाम नबी अब पूरी तरह से कांग्रेस से आजाद हो चुके हैं. राज्य सभा के पूर्व सदस्य गुलाम कांग्रेस में बड़े नेता के रूप में देखें जाते थे. हालांकि लंबे समय से वे पार्टी आलाकमान से खुश नहीं थे. उन्होंने जो पत्र सोनिया गांधी को लिखा है उसमें उन्होंने राहुल गांधी द्वारा वरिष्ठ नेताओं के अपमान की बात कही है.
पत्र में गुलाम ने मन की बातें लिखी है. उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को कटघरे में खड़ा किया है और निशाना साधते हुए लिखा है कि, ”बड़े खेद और बेहद भावुक हृदय के साथ मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अपना आधा शताब्दी पुराना नाता तोड़ने का फैसला किया है”.
"It is therefore with great regret and an extremely leaden heart that I have decided to sever my half a century old assocation with Indian National Congress," read Ghulam Nabi Azad's resignation letter to Congress interim president Sonia Gandhi pic.twitter.com/X49Epvo1TP
— ANI (@ANI) August 26, 2022
उन्होंने आगे लिखा कि, ”2014 में आपके और उसके बाद राहुल गांधी द्वारा नेतृत्व संभाले जाने के बाद, कांग्रेस अपमानजनक ढंग से दो लोकसभा चुनाव हार गई. 2014 से 2022 के बीच 49 विधानसभा के चुनावों में से कांग्रेस 39 में हार गई. पार्टी केवल चार राज्यों के चुनाव जीत पाई और छह में वह गठबंधन की स्थिति बना पाई. दुर्भाग्यवश, आज कांग्रेस केवल दो राज्यों में सरकार चला रही है और दो अन्य राज्यों में यह बहुत सीमांत गठबंधन सहयोगियों में है”.
गुलाम ने आगे लिखा कि, ”2019 के चुनाव के बाद से पार्टी में हालात खराब हुए हैं. विस्तारित कार्य समिति की बैठक में पार्टी के लिए जीवन देने वाले सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का अपमान करने से पहले राहुल गांधी के हड़बड़ाहट में पद छोड़ने के बाद, आपने अंतरिम अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया.
अब नई पार्टी बनाएंगे या भाजपा में जाएंगे गुलाम ?
कांग्रेस छोड़ने के बाद अटकलें लगाई जा रही है कि अब गुलाम नबी अपनी खुद की पार्टी बना सकते है या भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि आपको बता दें कि गुलाम नई पार्टी की स्थापना करेंगे. उन्होंने खुद इस्तीफ़ा देने के बाद एक साक्षात्कार में इस बात का ऐलान किया है. वे अपने बेटे सद्दाम के साथ मिलकर नए राजनीतिक दल का गठन करेंगे.