सामने आई सोनम कपूर के बेटे की फोटो, अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया ने दिखाई झलक, हो गई भावुक
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने बेटे को जन्म दिया था. हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की लाड़ली सोनम की प्रेग्नेंसी लंबे समय से चर्चा में थी. वहीं 20 अगस्त को वे मां बन गई. जबकि अब सोनम कपूर और आनंद आहूजा के लाड़ले की तस्वीर सामने आई है.
बता दें कि सोनम और आनंद के बेटे की तस्वीर को सोनम की छोटी बहन रिया कपूर ने साझा किया है. रिया ने साथ में लिखा है कि, ” ”रिया मासी ठीक नहीं हैं. मासूमियत बहुत ज्यादा है. ये पल अनरियल है. आई लव यू सोनम कपूर, सबसे बहादुर मां और सबसे प्यारे पिता आनंद आहूजा”. हालांकि फैंस के हाथ जरूर निराशा लगी होगी क्योंकि तस्वीर में सोनम के बेटे का चेहरा इमोजी से छिपा हुआ है.
रिया ने हाल ही में अस्पताल की कुछ तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा किया है. एक तस्वीर में नवजात भी नजर आ रहा है. इन तस्वीरों में आप रिया के साथ उनकी मां और अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर को देख सकते हैं. तस्वीरों में रिया को भावुक होते हुए भी देखा जा सकता है.
सोनम कपूर ने लिखा था ख़ास नोट…
माता-पिता बनने के बाद सोनम और उनके पति आनंद आहूजा की ओर से एक ख़ास नोट साझा किया गया था. अभिनेत्री ने अपने नोट में लिखा था कि, ”20.08.2022 को हमने अपने खूबसूरत बच्चे का सिर झुका कर स्वागत किया. इस यात्रा में हमारा साथ देने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद. यह केवल शुरुआत है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारा जीवन हमेशा के लिए बदल गया है. सोनम और आनंद”.
View this post on Instagram
मां बनने से कुछ दिनों पहले एक साक्षात्कार में सोनम से पूछा गया था कि, क्या वह और आनंद अपने बच्चे की जिम्मेदारी समान रूप से साझा करेंगे. जवाब में उन्होंने कहा कि, ”निश्चित रूप से. मुझे लगता है कि जिस तरह से डैड और मॉम ने हमें पाला है, उसी तरह हम अपने बच्चे को पालेंगे. मुझे याद है कि मेरी मां ने मुझे फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ के सेट पर भेजा था ताकि, मेरे पिता मेरी देखभाल कर सकें, क्योंकि वह मेरे भाई और बहन को संभाल रहे थे, जो उस समय बहुत छोटे थे.
हमारे बड़े होने के बाद भी डैड हम सभी के जीवन में पूरी तरह से शामिल हैं. वास्तव में एक निश्चित उम्र के बाद वह हमारे जीवन में मां की तुलना में अधिक शामिल हो गए. मेरे माता-पिता मेरे जीवन में हर मायने में भागीदार हैं, इसलिए मेरे पास एक ठोस वजह है कि अपने बच्चों को सही मूल्यों के साथ बड़ा करूं”.