![](https://www.newstrend.news/wp-content/uploads/2022/08/now-new-video-of-anjali-arora-surfaced-people-made-such-comments-22.08.22-1-780x421.jpg)
एक बार फिर वायरल हुआ अंजलि अरोरा का Video, देखकर उड़े लोगों के होश, लाखों में मिले लाइक्स
सोशल मीडिया पर डांस वीडियो अपलोड करके चर्चा में आई अंजलि अरोरा बीते कुछ दिनों से अपने एक वायरल MMS के कारण चर्चा में चल रही थी. हाल ही में उनका एक कथित MMS वीडियो वायरल हुआ था. उनका MMS वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया था. हालांकि अंजलि ने अपनी सफाई में कहा कि यह उनका वीडियो नहीं है.
अंजलि के वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी. अब तक उनके उस MMS वीडियो की चर्चा हो रही है. इसी बीच उनका एक और नया वीडियो सामने आ चुका है. यह भी काफी सुर्ख़ियों में आ चुका है. आइए जानते है कि अंजलि अरोरा के नए वीडियो में आखिर क्या है ख़ास.
बता दें कि यह नया वीडियो अंजलि अरोरा ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा किया है. सोशल मीडिया पर यह तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो को साझा करने के साथ अंजलि ने कैप्शन में फायर इमोजी बनाया है. आप देखस सकते है कि वे जींस और क्रॉप टॉप में इंस्ट्राग्राम पर ट्रेंडिंग एक गाने पर रील बनाती दिख रही हैं. उनके स्लो मोशन वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
अंजलि के इस इस वीडियो को समाचार लिखे जाने तक 3 लाख 18 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे. वे बॉलीवुड के लोकप्रिय गाने ‘तुमसा कोई प्यारा कोइ मासूम नहीं है क्या चीज हो तुम खुद तुम्हें मालूम नहीं हैं’ पर धीरे-धीरे अपने कदम बढ़ा रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”बहुत सुंदर लग रही हो”. एक ने गाने को ध्याना में रखते हुए लिखा है कि, ”मुझे मालूम है”.
एक और वीडियो किया शेयर…
View this post on Instagram
अंजलि ने इस वीडियो के बाद कुछ घंटों पहले अपना एक और वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में अंजलि डांस करती हुई नजर आ रही हैं. अपने हालिया वीडियो में वे अपने डांस से फैंस को दीवाना बना रही हैं. उनके इस वीडियो को तीन घंटे में ही ढाई लाख लाइक्स मिल चुके हैं. कई फैंस ने फायर इमोजी तो कई फैंस स ने हार्ट इमोजी कमेंट किए है.
बता दें कि अंजलि ‘काचा बादाम’ गाने पर डांस करके चर्चाओं में आई थीं. उनका वीडियो काफी वायरल हुआ था. इसके बाद अंजलि को इस साल बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए गए शो ‘लॉकअप’ में देखा गया था. इस शो में उन्होंने शानदार खेल दिखाया था और वे लॉकअप की रनरअप रही थीं.