Viral

मेट्रो में दो महिलाओं की बीच हुई लड़ाई, सामने आया ऐसा वीडियो, दी CISF बुलाने की धमकी

सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर हमारे पास इस तरह की कई तस्वीरें और वीडियो आते है जो हमारा दिन बना देते है. अलग अलग वीडियो सोशल मीडिया पर हम देखते रहते हैं. कोई वीडियो हमे काफी कुछ सिखा जाता है. कोई वीडियो या तस्वीर हमें गमगीन कर देते है तो कोई वीडियो या तस्वीर हमारे चेहरे पर मुस्कान बिखेर देते है.

delhi metro

फिलहाल हम आपसे बात करेंगे हाल ही में सामने आए एक वीडियो की जो कि आप देखेंगे तो आप की भी हंसी छूट जाएगी. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद आपका हंसना तो पक्का है. यह वीडियो pratibha.sharma_09 नाम की इंस्टाग्राम यूजर द्वारा साझा किया गया है. यह वायरल वीडियो दिल्ली मेट्रो का है.

इंस्टाग्राम पर pratibha.sharma_09 नाम के एकाउंट से साझा किए गए वीडियो में दो महिलाओं के बीच मेट्रो में सीट के लिए कहा सुनी हो जाती है. एक महिला पहले से बैठी हुई होती है और दूसरी महिला बैठने के लिए सीट की तलाश में रहती है. तब ही सीट की तलाश कर रही महिला पहले से बैठी हुई महिला के पास आकर बैठ जाती है लेकिन पहले से बैठी हुई महिला उस महिला को ठीक से बैठने नहीं देती है.

वीडियो साझा करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि, ”इन मैडम जी को मेट्रो में बैग रखने के लिए भी सीट चाहिए”. आप देख सकते है कि वायरल वीडियो में एक महिला मेट्रो में सीट पर बैठी हुई है. इतना ही नहीं उसने पास में अपना बैग भी सीट पर ही रख रखा है. वहीं जब दूसरी महिला सीट पर बैठने के लिए आती है तो पहली महिला दूसरी महिला को बैठने नहीं देती है और वो अपना बैग भी सीट से नहीं हटाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratibha Sharma (@pratibha.sharma_09)

पहले से बैठी हुई महिला के पास जब दूसरी महिला आती है तो पहली महिला कहती है कि, ”हमारे पास सीट नहीं है, सॉरी… आपको जहां सीट दिखती है वहां बैठ जाओ”. इसके बाद दूसरी महिला पहली महिला के ठीक पास बैठ जाती है. इस पर पहले से बैठी हुई महिला कहती है कि, ”मेरे ऊपर मत बैठो, कम से कम”. गोदी में तो नहीं बैठा सकती इन्‍हें. इसके बाद दूसरी महिला पहली महिला से CISF को बुलाने की बात कहती है. इस पर साड़ी में बैठी हुई महिला कहती है बुलाओ. दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. लोगों ने इस पर खूब मजेदार कमेंट्स भी किए.

Back to top button