20 साल से अपनी ऑनस्क्रीन भाभी के साथ लिव इन में रह रहा ये एक्टर, जाने शादी न करने की वजह
टीवी दुनिया के पॉपुलर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को खूब पसंद किया गया था। वही सीरियल में नजर आने वाले किरदारों को भी बड़ा मुकाम हासिल हुआ था। गौरतलब है कि, ये सीरियल कई सालों पहले बंद हो चुका है लेकिन इस शो में नजर आने वाले कलाकार अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना आज भी एक दूसरे के साथ है।
बता दे एक्ट्रेस अश्लेषा ने शो में तिशा मेहता विरानी का किरदार निभाया था जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया तो वही संदीप साहिल विरानी के किरदार में नजर आए थे। दरअसल इन दोनों ने शो में देवर भाभी का किरदार निभाया था। यह जोड़ी काफी लंबे समय से एक दूसरे के साथ है और अभी भी दोनों साथ में ही रह रहे हैं। पहली बार संदीप ने अपने रिश्ते पर खास बातचीत की है जिसमें उन्होंने अपने निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए। तो आइए जानते हैं अश्लेषा और संदीप बसवाना के बारे में..
20 साल से एक दूजे के साथ है कपल
रिपोर्ट की माने तो अश्लेषा और संदीप बसवाना करीब 20 साल से एक दूसरे के साथ हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक शादी नहीं रचाई है, वह दोनों एक दूसरे के साथ ही लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं लेकिन उनका रिश्ता शादी जैसा ही है। संदीप बसवाना ने कहा कि, “ऐसा नहीं है वह शादी के खिलाफ हैं। दो लोगों को तब तक साथ रहना चाहिए जब तक उनमें प्यार हो। अगर उनमें प्यार खत्म हो जाए तो उन्हें एक दूसरे का साथ छोड़ देना चाहिए।”
इस दौरान जब संदीप से पूछा गया कि फैमिली प्लानिंग और बच्चों के बारे में उनका क्या प्लान है? तो इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि, “फिलहाल मुझे ऐसा लगता है कि जनसंख्या बहुत ज्यादा है। अगर कभी अंदर से आवाज आई तो हम बच्चे कर लेंगे, लेकिन फिलहाल मुझे लगता है जनसंख्या बहुत ज्यादा है।
कुछ लोगों को तो यह सोचना चाहिए कि अगर बच्चे चाहिए तो उन्हें गोद ले लें, खुद के ना करें। पशु-वनस्पति सब कम होता जा रहा है, तो कुछ जागरूक लोगों को सोचना चाहिए कि क्योंकि हमारे बच्चे होने चाहिए इतना सोचकर ही बच्चे ना करें। बच्चे कर लेंगे तो आप देख रहे हैं बेरोजगारी इतनी ज्यादा है। गरीब देश हैं, लोगों के पास खाने-पीने को नहीं है।”
ऐसे हुई थी दोनों के रिश्ते की शुरुआत
इसके अलावा संदीप ने अश्लेषा संग अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि, “अश्लेषा और मैं ‘कमल’ सीरियल के दौरान मिले थे। बाद में उनकी एंट्री क्योंकि… सास भी कभी बहू थी में हुई। हम पहले से ही एक दूसरे को पसंद करते थे। सीरियल में काम करते हुए ही हमारी लाइकिंग हो ही जाती है। हमारे शेड्यूल एक होते हैं। हम 18-20 घंटे साथ काम करते हैं, तो एक दूसरे को पसंद करना लाजिमी हो जाता है।”
बता दें, आखिरी बार संदीप को टीवी सीरियल ‘विश या अमृत सितारा’ में देखा गया था। इसके अलावा उन्होंने कॉमेडी फिल्म ‘हरियाणा’ का भी निर्देशन किया है। वही बात की जाए अश्लेषा सावंत के बारे में तो वह हाल ही में टीवी दुनिया के पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में नजर आई थी। इस शो में उन्होंने बरखा कपाड़िया का किरदार निभाया था।