Bollywood

41 की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनी साउथ एक्ट्रेस नमिता, शेयर की नन्हें बेटों की तस्वीरें

साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस नमिता वांकावाला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। उन्होंने जन्माष्टमी के खास मौके पर अपने फैंस के साथ जुड़वा बेटे होने की खुशखबरी साझा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया और इस पोस्ट में उन्होंने लंबा चौड़ा एक नोट भी लिखा। आइए जानते हैं कपल ने इस मौके पर क्या कहा ?

namita vankawala

जन्माष्टमी के मौके पर एक्ट्रेस ने साझा की खुशखबरी

बता दें, नमिता शादी के 6 साल बाद मां बनी है, ऐसे मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “हरे कृष्णा इस शुभ मैके पर आप सभी के साथ अपनी खुशी शेयर करते हुए हमें बहुत उत्साहित है। हम जुड़वां बेटों के पेरेंट्स बने हैं। हमें उम्मीद है कि आपका आशीर्वाद और प्यार हमेशा उनके साथ रहेगा। मैं मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, क्रोमपेट के उनके एक्सीलेंट हेल्थ केयर और सेवाओं के लिए आभारी हैूं।”

namita vankawala

आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि, “मैं डॉ. भुवनेश्वरी और उनकी टीम की कर्जदार हूं जिन्होंने मेरी प्रेग्नेंसी जर्नी के दौरान मेरे बच्चों को इस दुनिया में लाने के लिए मुझे अच्छी तरीके से गाइड किया। डॉ. ईश्वर और डॉ. वेल्लू मुर्गन मुझे मेरे मदरहुड में भी हेल्प कर रहे हैं। सभी को थैक्स और हैप्पी जन्माष्टमी।”

जैसे ही फैंस को ये खबर मालूम हुई तो हर कोई उन्हें मां बनने पर बधाई देने लगे। वहीं साउथ सेलेब्स भी एक्ट्रेस को जमकर बधाई दे रहे हैं। इस दौरान साउथ एक्ट्रेस खुशबू सुंदरन ने लिखा कि, “सो स्वीट नामी .. आपके लिए बहुत खुश हूं। बधाई हो और भगवान आपको और आपके बेटों को आशीर्वाद दे। ढेर सारा प्यार डियर।”

आखिरी बार इस फिल्म में नजर आई थी नमिता

गौरतलब है कि नमिता साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह अपने आइटम सॉन्ग के लिए भी मशहूर है। ना सिर्फ फिल्मी दुनिया में बल्कि उन्होंने राजनीति में भी अपना परचम लहराया है। इसी बीच नमिता ने साल 2017 में मल्लीरेडी वीरेंद्र चौधरी के साथ शादी रचा ली।

बता दें, प्रेगनेंसी के दौरान नमिता का फोटोशूट भी काफी चर्चा में रहा था। यदि बात की जाए नमिता के वर्कफ्रंट में तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘Miya’ देखा गया था। इसके अलावा उन्हें टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस तमिल में देखा गया था। न सिर्फ नमिता बल्कि उनके पति भी साउथ के अभिनेता हैं जो Azhagiya Tamizh Magan और Billa जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

Back to top button