स्वघोषित फ़िल्म क्रिटिक्स और बॉलीवुड अभिनेता कमाल राशिद खान यानी कि केआरके ने सोशल मीडया पर एक बड़ा ऐलान करके सनसनी मचा दी है. केआरके नाम से लोकप्रिय कमाल राशिद खान ने हाल ही में एक ट्वीट किया है जिसकी काफी चर्चा हो रही है.
बता दें कि कमाल राशिद ट्विटर पर काफी सक्रिय पाए जाते हैं. वे अक्सर बॉलीवुड फल्मों का रिव्यू करते हुए नजर आते हैं और बॉलीवुड सेलेब्स को आए दिन लपेटे में लेते रहते हैं. हालांकि फिलहाल तो उन्होंने जो ट्वीट किया है वो तो उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा हुआ है.
कमाल राशिद खान ने अपने ट्वीट में ऐलान किया है कि वो अपना ‘खान’ सरनेम छोड़ रहे हैं और अपनी पत्नी का सरनेम अपना रहे हैं. कमाल ने अपना नाम बदलने को लेकर एक ट्वीट किया है. ट्वीट में केआरके ने लिखा है कि, ”आज मैंने अपने नाम से #खान हटाने और अपनी पत्नी का सर नेम #कुमार अपने नाम में जोड़ने का फैसला किया है. मेरी पत्नी का नाम #अनीता कुमार है. तो अब मेरा नाम #KamalRashidKumar है!
Today I have decided to drop #Khan from my name and add my wife’s sir name #Kumar in my name. My wife name is #AnitaKumar. So now my name is #KamalRashidKumar!
— Kamal Rashid Kumar (@kamaalrkhan) August 20, 2022
हालांकि नाम में परिवर्तन के बावजूद कमाल अब भी ‘केआरके’ है. क्योंकि खान और कुमार एक ही शब्द से शुरू होते है ऐसे में अब भी वे ‘केआरके’ है. हालांकि सोशल मीडया पर यूजर्स कमाल के इस फैसले पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. लेकिन उन्हें ज्यादातर लोगों का समर्थन ही मिला है.
एक यूजर ने कमाल के इस फैसले का स्वागत किया है और अपने ट्वीट में लिखा है कि, ”#केआरके ने अपने नाम से #खान हटा दिया है और #कुमार जोड़ा है क्योंकि उनकी पत्नी का नाम #अनीता कुमार है. मैंने कभी किसी को ऐसा करते नहीं देखा. बढ़िया कदम. आशा है कोई फतवा न निकल जाए आप पर #KamalRashidKumar. आप हमेशा सच बोलते हैं कभी पक्षपात नहीं करते”.
#KRK has dropped #Khan from his name and added #Kumar as his wife name is #AnitaKumar . I have never seen someone doing this. Great step. Hope koi fatwa na nikal jaye aap par #KamalRashidKumar . U always speaks truth never biased . https://t.co/g6Nn0lvGbf
— Public Polls (@PublicPolls000) August 20, 2022
कमाल राशिद कुमार ने अपने इस फैसले से सबको हैरान कर दिया है लेकिन उन्होंने ऐसा करने की कोई वजह नहीं बताई है. एक यूजर ने कमाल के ट्वीट पर लिखा है कि, ”बहुत अच्छा निर्णय कमाल भाई. मुस्लिम के विरोधी होने से ज्यादा फायदा होता है ये आप भी जान गए”.
एक यूजर ने लिखा कि, ”बहुत ही अच्छा निर्णय. घर वापसी”. आगे एक यूजर लिखता है कि, ”घर में आपका स्वागत है, आपके पूर्वजों पर जबरदस्ती थोपे गए मानदंडों को धता बताने के लिए बधाई”. एक ने लिखा कि, ”बहुत अच्छा किया भाई. ये हिंदू मुस्लिम की बात नहीं है. भाई ने लड़कियों को इज्जत दी. उसका प्रतीकात्मक इशारा. आप बहुत अच्छे इंसान है. आप बहुत आगे जाओगे”.
बता दें कि केआरके लगातार बॉलीवुड सेलेब्स के पीछे पड़े रहते हैं. हाल ही में वे आमिर खान और उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर जमकर निशाना साधते हुए नजर आए. वहीं शाहरुख़ खान को भी उन्होंने लपेटे में लिया. वहीं वे अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे स्टार्स पर भी ट्विटर के माध्यम से निशाना साधते रहते हैं.