29 साल बाद ऐसी दिखने लगी है ‘श्रीकृष्णा’ की राधा, पहचानना हुआ मुश्किल, देखें Pics
रामानंद सागर द्वारा बनाया गया मशहूर सीरियल ‘श्री कृष्ण’ काफी पॉपुलर हुआ था। वही सीरियल में राधा-कृष्ण के किरदार में नजर आने वाले कलाकारों को भी खूब पसंद किया गया। इतना ही नहीं बल्कि इस शो में दिखने के बाद इनकी किस्मत चमक उठी और फिर इन्हें बड़े ऑफर भी मिलें। शो में कृष्ण के किरदार में मशहूर अभिनेता स्वप्निल जोशी दिखाई दिए थे तो वही राधा के किरदार में अभिनेत्री श्वेता रस्तोगी दिखाई दी थी।
बता दे श्वेता रस्तोगी अब काफी बदल चुकी है। हाल ही में उनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई है जिन पर फैंस को प्यार लुटा रहे हैं। आइए जानते हैं श्वेता रस्तोगी आजकल कहां है।
राधा के रोल के लिए परफेक्ट नहीं थी श्वेता रस्तोगी
साल 1973 में जन्मी श्वेता रस्तोगी ने जब राधा के रोल के लिए ऑडिशन दिया था वह रिजेक्ट हो चुकी थी। कहा जाता है कि रामानंद सागर को श्वेता का ऑडिशन पसंद नहीं आया था। हालांकि उनकी खूबसूरती और सादगी ने हर किसी का ध्यान खींचा। इसी दौरान रामानंद सागर ने उन्हें एक और मौका दिया और डांस करके दिखाने के लिए कहा।
श्वेता क्लासिकल डांसर थी ऐसे में उन्होंने बहुत ही अच्छी तरीके से डांस करके दिखाया जिससे रामानंद सागर काफी इम्प्रेस हुए और फिर उन्होंने तय कर लिया कि वह यह रोल श्वेता को ही देंगे। बस फिर क्या था राधा बनकर श्वेता रस्तोगी हमेशा के लिए अमर हो गई और वह घर घर में पहचानी जाती है।
हालांकि इससे पहले श्वेता रस्तोगी कई टीवी सीरियल और फिल्मों में नजर आ चुकी थी। उन्होंने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने 90 के दशक में कई फिल्मों में एक्ट्रेस के बचपन का किरदार निभाया। बता दे साल 1988 में रिलीज हुई रेखा की फिल्म ‘खून भरी मांग’ में भी वह उनकी बेटी की किरदार में नजर आई थी।
इसके अलावा वह फिल्म ‘किशन कन्हैया’ में भी अनिल कपूर की बेटी की किरदार में दिखाई दे चुकी है। इसके बाद ही उन्होंने रामानंद सागर की श्री कृष्ण में राधा का किरदार निभाया था जिसके जरिए वह काफी पॉपुलर हुई।
अब कहां है श्वेता रस्तोगी?
बात की जाए वर्तमान की तो इन दिनों श्वेता मुंबई में है और वह कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी है। इसके अलावा उन्होंने साल 1995 में रिलीज हुई तमिल फिल्मों में भी काम किया था। हालांकि वापस उन्होंने साल 1997 में टीवी सीरियल ‘जय हनुमान’ में काम किया। इसके बाद उन्होंने ‘वो रहने वाली महलों की’, ‘थोड़ी सी जमीन थोड़ा सा आसमान’, ‘स्त्री तेरी यही कहानी’ जैसे कई सीरियल में अहम किरदार निभाए।
हाल ही में अभिनेत्री को ‘सिया के राम’ में देखा गया था। इसके अलावा उन्होंने साल 2018 में आया टीवी सीरियल ‘इंटरनेट वाला लव’ जैसे शो में भी काम किया था। बता दे श्वेता रस्तोगी की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। वह सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती है।