Breaking news

सांप ने काटा तो गुस्से से लाल हो गई 2 साल की बच्ची, मुंह में चबाकर कर दिए दो टुकड़े, और फिर..

सांप बेहद खतरनाक और जहरीला प्राणी माना जाता है। यह यदि सामने आ जाए तो इंसान अपना रास्ता बदल लेता है। इसे देख बड़े और बहादुर लोग भी एक पल के लिए डर जाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बच्ची से मिलाने जा रहे हैं जिसकी उम्र महज दो साल है, लेकिन उसने सांप की ऐसी हालत कर दी जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।

दो साल की बच्ची ने कर दिए सांप के दो टुकड़े

दरअसल तुर्की में ये दो साल की बच्ची आँगन में खेल रही थी। तभी वहाँ एक सांप आया और उसने उसे काट लिया। इस बात से बच्ची को इतना गुस्सा आया कि उसने सांप को अपने दांतों से काटकर दो टुकड़ों में तब्दील कर दिया। उसने सांप को मुंह में ऐसा चबाया कि उसका पूरा मुंह सांप के खून से लहूलुहान हो गया।

जब बच्ची को सांप ने काटा तो वह चिल्लाई थी। फिर उसने उसे चबाकर दो टुकड़ों में कर दिया। जब बच्ची की आवाज सुनकर आस-पड़ोसी आए तो नजारा देख दंग रह गए। बच्ची का मुंह सांप के खून से भरा हुआ था। वह उसे चबा रही थी। पड़ोसियों ने जल्दी से सांप को बच्ची से अलग किया। फिर उसके घरवालों को सूचना दी।

सभी बच्ची को नजदीकी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने बच्ची को 24 घंटे निगरानी में रखा। बच्ची को कुछ भी नहीं हुआ। वह जिंदा बच गई। डॉक्टरों ने कहा कि वह सांप जरूर काम जहरीला रहा होगा। इसलिए बच्ची को कुछ नहीं हुआ। हालांकि बच्ची ने जिस बहादुरी से सांप का मुकाबला किया वह कबीलेतारीफ था।

पहले यूपी से आया था ऐसा मामला

वैसे बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी ने सांप को काटने पर पलटकर उसे ही काट लिया हो। इसके पहले इसी साल जून में उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के एक गांव में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। यहां अधेड़ उम्र का माताबदलसिंह खेत से गांव लौट रहा था। तभी रास्ते में उसे सांप ने काट लिया था।

ऐसे में वह गुस्से में सांप को पकड़कर चबा गया। बाद में परिजन उसे अस्पताल ले गए थे। जहां डॉक्टरों ने उसकी हातल स्थिर बताई थी। ये भी कहा गया कि माताबदलसिंह मानसिक रूप से डिस्टर्ब रहता है। हालांकि एक छोटी सी बच्ची के द्वारा सांप को चबाने की घटना शायद पहली बार ही सामने आई है।

Back to top button