Bollywood

‘द कपिल शर्मा शो’ से अलग होकर सुनील ग्रोवर ने उड़ाया कपिल के इस करीबी का मज़ाक! कहा…

सुनील ग्रोवर जब ‘द कपिल शर्मा शो’ से अलग हुए थे तब दर्शकों को काफी नाराज़ देखा गया था. शो से अलग होने के बावजूद सुनील का प्यार अपने को-स्टार्स के लिए कम नहीं हुआ. अभी भी सुनील अपने टीम मेम्बर्स की खिल्ली उड़ाने से नहीं चूकते और सबसे हंसी मज़ाक करते रहते हैं. लोगों को इस बात का पता तब चला जब उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ के एक को-स्टार की मज़ाकिया अंदाज़ में ट्विटर पर खिल्ली उडाई. आईये हम आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला.

सुनील ग्रोवर ने उड़ाया चंदन प्रभाकर का मजाक :

हुआ यूं की चंदन प्रभाकर जिन्हें हम कपिल के शो में चंदू चायवाला का किरदार निभाते देखते हैं, उन्होंने ट्विटर पर एक फ़ोटो पोस्ट की थी. फ़ोटो में वह एक खूबसूरत बिल्डिंग के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं  और नीचे लिखा है कि “कभी-कभी आपके शरीर का हाव-भाव भी आपको परिभाषित करता है”. उनके इसी फ़ोटो पर सुनील ग्रोवर ने चुटकी ले ली. सुनील ग्रोवर ने चंदन के इस फ़ोटो को दोबारा ट्वीट किया जिसके नीचे लिखा कि “इस फ़ोटो में आप हाव-भाव को परिभाषित कर रहे हैं या फिर बिल्डिंग की खूबसूरती को”?

सुनील के इस सवाल का जवाब चंदन ने हंसते हुए दिया और लिखा कि “हा हा हा मेरा ये हाव-भाव बिल्डिंग की खूबसूरती की वजह से ही है.”

सुनील द्वारा निभाए गए डॉक्टर मशहूर गुलाटी के किरदार को दर्शकों से बहुत प्यार मिला. उनके शो छोड़ने के बाद लोग काफी नाराज़ भी हुए थे और सोशल मीडिया साइट्स के ज़रिये उन्हें शो में वापस आने के लिए कह रहे थे. पर सुनील शो में वापस नहीं आये. आजकल सुनील की डिमांड काफी बढ़ गयी है. सुनने में आ रहा है कि वह जल्द ही अपना नया शो दर्शकों के सामने लेकर आ रहे हैं. खबरें तो यहां तक आ रही हैं कि सुनील अक्षय कुमार के एक नए शो को होस्ट करने की तैयारी में हैं.

फ़िलहाल तो  वह हर जगह स्टेज पर सोलो परफॉरमेंस देते हुए नज़र आ रहे हैं. इतना ही नही एक रिपोर्ट की मानें तो सुनील ने अपनी फ़ीस भी पहले के मुताबिक 100 फ़ीसदी बढ़ा दी है. पहले सुनील एक एपिसोड के लिए 7 से 8 लाख रुपये लेते थे. पर अब कहीं भी सिर्फ एक सिंगल अपीयरेंस के लिए 13 से 14 लाख चार्ज कर रहे हैं.

 

Back to top button