Breaking news

नहीं रहे राकेश झुनझुनवाला, 62 साल की उम्र में निधन, पीछे छोड़ गए 40 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति

भारत के वॉरेन बफे और शेयर बाजार के ‘बिग बुल’ जैसे नामों से ख़ास पहचान रखने वाले दिग्गज भारतीय शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला नहीं रहे. रविवार की सुबह यह दुःखद खबर लेकर आई. राकेश झुनझुनवाला का बीमारी से रविवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने 62 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

rakesh jhunjhunwala

राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार के निवेशकों के बीच बेहद लोकप्रिय थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ तबीयत बिगड़ने के बाद दिवंगत निवेशक को मुंबई में ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था हालांकि उन्हें डॉक्टर्स बचा नहीं सके. उनके निधन का कारण मल्टी ऑर्गन फेल्योर बताया जा रहा है.

62 साल की उम्र में राकेश हम सभी को छोड़कर चले गए. ब्रीच कैंडी अस्पताल में डॉक्टर्स की एक टीम उनकी निगरानी में थी और उनका इलाज कर रही थी. राकेश झुनझुवाला को बचाने के हर संभव प्रयास किए गए हालांकि डॉक्टर्स को इसमें निराशा हाथ लगी. अस्पताल में उन्होंने आख़िरी सांस ली.

बता दें कि 13 अगस्त की शाम को अचानक राकेश झुनझुवाला की तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. यहां डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही थी लेकिन रविवार सुबह राकेश का निधन हो गया. वे कई दिनों से अपने खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे थे.

रविवार सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर हुआ निधन…

ब्रीच कैंडी अस्पताल ने राकेश झुनझुनवाला के निधन की पुष्टि रविवार तड़के कर दी थी. बताया जा रहा है कि राकेश का निधन 14 अगस्त को सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर हुआ है. अस्पताल में उन्हें कुछ दिनों पहले भी भर्ती करवाया गया था और उन्हें छुट्टी दे दी गई थी लेकिन शनिवार शाम को उनकी तबीयत दोबारा बिगड़ गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक…


राकेश झुनझुनवाला के निधन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्तब्ध है. दिवंगत आत्मा के प्रति शोक जताते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे. जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक, वह अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए है. वह भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे. उनका जाना दुखद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. शांति”.

सीएम योगी ने भी किया ट्वीट…


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राकेश झुनखुनवाला के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ”प्रख्यात उद्योगपति श्री राकेश झुनझुनवाला जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!”.

राकेश झुनझुनवाला के पास 40 हजार करोड़ रूपये की सम्पत्ति…

राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को हैदराबाद में हुआ था. पहले वे चार्टर्ड अकाउंटेंट थे और बाद में उन्होंने शेयर बाजार में निवेश करना शुरू किया. देखते ही देखते वे शेयर बाजार की दुनिया के किंग बन गए. राकेश अपने पीछे अपना परिवार, चाहने वाले और 40 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ गए है.

Back to top button