Trending

साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह ग्रह बदलेंगे अपनी चाल, सावधान रहें 4 राशि वाले, हो सकता है नुकसान

आपकी राशि आपके जीवन पर बहुत प्रभाव डालती है। राशिफल द्वारा भविष्य जीवन में होने वाली घटनाओ का आप पूर्वानुमान लगा सकते हैं। बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा की आगे आने वाला सप्ताह हमारे लिए कैसा रहेगा? इस सप्ताह हमारे सितारे क्या कहते हैं? आज हम आपको अगले सप्ताह का राशिफल बता रहे हैं। इस साप्ताहिक राशिफल में आपको आपके जीवन में होने वाली एक सप्ताह की घटनाओं का संक्षेप में वर्णन मिलेगा, तो जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल 15 अगस्त से 21 अगस्त तक

मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ :

mesh

इस सप्ताह आप विरोधियों और प्रतिस्पर्धियों का डटकर सामना करेंगे। ऑफिस में बॉस का सहयोग मिलेगा। जो लोग मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करते हैं, उन्हें कार्यों से संबंधित खुशखबरी या सैलरी बढ़ने की संभावना है। परिवार के सदस्यों में किसी बात को लेकर मनमुटाव संभव है। पारिवारिक एवं सामाजिक संदर्भ में आप किसी भी गलती के लिए सवालों के घेरे में आएंगे।

प्यार के विषय में : आपका पार्टनर किसी पुरानी बात के कारण रूठ सकता है। रूठना-मनाना चलता रहेगा।

करियर के विषय में : रोजगार मिलने संबंधी खुशखबरी मिलने से परिवार के सभी सदस्य खुश रहेंगे।

हेल्थ के विषय में : पाचन तंत्र मजबूत रहे, इस बात का विशेष ख्याल रखना होगा।

वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो :

Taurus

इस सप्ताह मानसिक व्याकुलता बनी रहेगी। संतान का आचरण अच्छा रहेगा। छात्र अपना ज्यादातर कीमती समय लैपटॉप या टीवी पर फिल्म देखने में बिता सकते हैं। बिजनेस में अवैधानिक रूप से लिया गया धन परेशानी में डाल सकता है। अगर आप जीतोड़ मेहनत करेंगे तो अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। संतान आपके प्रति समर्पित रहेगी और उनका पढ़ाई में मन लगेगा।

प्यार के विषय में : यह सप्ताह व्यवसायिक रूप से शुभ रहने वाला है। नौकरीपेशा वालों को तनाव का सामना करना पड़ सकता है।

करियर के विषय में : नौकरी, करियर और पैसों के लिहाज से सप्ताह अच्छा है।

हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य की दृष्टि से अपने लीवर की केयर करें।

मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह :

मिथुन राशि वाले पिता के दिशा निर्देश पर चलें और कोशिश करें कि उनसे किसी पैसे की मांग न करें तो अच्छा होगा। आपकी वाक्शैली से लोग प्रभावित होंगे। यात्रा सफल रहेगी। अपने प्रियजनों के साथ एक छोटी छुट्टी का आनंद लेने वालों के लिए, यह अवधि विशेष रूप से यादगार होगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। विद्यार्थियों के लिए बेहतर समय है इस समय का सदुपयोग करें।

प्यार के विषय में : पार्टनर से प्रेम संबंध और मजबूत होंगे। लव लाइफ के लिए समय ठीक रहेगा।

करियर के विषय में : इस सप्ताह नौकरी व निवेश यह दोंनो आपको लाभ देंगे।

हेल्थ के विषय में : सिर दर्द माइग्रेन कैसी दिक्कत रहेगी। अत्यधिक धूप और गर्मी में जाने से बचें।

कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो :

इस हफ्ते आपको किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचना चाहिए। कार्यक्षमता में वृध्दि होगी। संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। संतान की नौकरी लगने से प्रसन्न रहेंगे। पैसों के लेनदेन को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है। आमदनी और खर्चे दोनों के योग बने हुए हैं। पारिवारिक जीवन संतुष्टि दायक रहेगा। वहीं कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी।

प्यार के विषय में : पति-पत्नी के संबंधों में किसी छोटी सी बात पर तकरार उत्पन्न हो सकती है।

करियर के विषय में : कारोबार में अच्छा मुनाफा होगा, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।

हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य कुछ नरम-गरम रहेगा। शारीरिक आलस्य एवं व्याकुलता बढ़ सकती है।

सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे :

Leo

सिंह राशि का व्यापारी वर्ग अपने वाणी पर संयम रखें अन्यथा ग्राहक आपसे नाराज हो सकते हैं। निजी और घरेलू मसले चिंता का विषय बन सकते हैं इसलिए समय से पहले इन कार्यों को पूरा कर लें। आमदनी बढ़ोतरी और आय के स्रोत मजबूत करने में मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। युवाओं को अपना पूर्ण समय सोशल मीडिया या घूमने-फिरने में खराब नहीं करना है।

प्यार के विषय में : यदि प्रेम संबंधों में किसी कारणवश खटास आ गई थी तो वह पुनः मधुर हो जाएगी।

करियर के विषय में : नया उद्यम शुरू करने या विवेकपूर्ण निवेश करने के लिए यह एक बहुत अच्छी अवधि है।

हेल्थ के विषय में : शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो :

Virgo

इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में सरकार अथवा व्यवस्था की तरफ से कुछ बदलाव आ सकते हैं, जो आपके लिए सही नहीं होंगे। यदि आप कोई भी कारोबार कर रहे हैं तो अचानक सहयोग मिलेगा। व्यस्तता के बीच परिवार तथा कार्य के बीच संतुलन बनाए रखेंगे। आपने जो प्लानिंग की है उसे बार-बार न बदलें। गौ माता की सेवा करें, आपको धन लाभ होगा।

प्यार के विषय में : प्रेम के लिहाज़ से इस सप्ताह विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।

करियर के विषय में : स्टूडेंट्स के मन में पढ़ाई और कमाई को लेकर कई तरह की बातें एकसाथ चलेंगी।

हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु खान-पान और दिनचर्या संयमित रखना अति आवश्यक है।

तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते :

इस सप्ताह आपको शुभ समाचार प्राप्त होंगे। पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे। अपने परिवार के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। जमीन-जायदाद के मामलों में से परेशानी हो सकती है। संतान या भाई-बहन का साथ आपको कई समस्याओं राहत दिलाएगा। अधिक कार्यभार होने से अधिक व्यस्त रहेंगे। रिश्तेदारों के साथ धन का लेन-देन करते समय सावधानी बरतें।

प्यार के विषय में : प्यार के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

करियर के विषय में : बिजनेस में सुधार करने की जरूरत है। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य के मामलों में अतिरिक्त सावधानी बरतें।

वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू :

इस सप्ताह दूसरों के भरोसे बैठने से कुछ प्राप्त नहीं होगा, लाभ प्राप्ति के लिए आपको अधिक परिश्रम करना पड़ेगा। हर रोज सुबह उठकर ईश्वर का स्मरण करके अपने दिन की शुरुआत करें, जिससे आपके दिनचर्या में आने वाली सारी बाधाएं समाप्त हो जाएंगी। प्रसन्नता रहेगी। जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा और आर्थिक सहयोग भी मिलेगा।

प्यार के विषय में : जीवनसाथी से आपका भावनात्मक लगाव बढ़ेगा।

करियर के विषय में : इस सप्ताह आपके करियर में प्रगति होगी। आप अपने सभी प्रयासों में सफलता प्राप्त करेंगे।

हेल्थ के विषय में : डायबिटीज तथा ब्लड प्रेशर संबंधी दिक्कतें उठ सकती हैं।

धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे :

इस हफ्ते आपका व्यवसाय ठीक चलेगा। शत्रु हानि कर सकते हैं। अपने प्रियजनों की भलाई के बारे में सोचते हुए चिंतित रहेंगे। मित्रों के सहयोग से आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं, आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। जीवन की नीरसता को ब्रेक करने की इच्छा होगी। आपके लिए आवश्यक होगा कि आप किसी से भी व्यर्थ में न उलझें। कानूनी विवादों में सफलता प्राप्त होगी।

प्यार के विषय में : जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है।

करियर के विषय में : करियर में आपको उतार-चढ़ाव भरी परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा।

हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु बदलते मौसम की वजह से कुछ सुस्ती व थकान महसूस हो सकती है।

मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी :

कर्मक्षेत्र से जुड़े लोग बेवजह की बातों में समय बर्बाद न करें सिर्फ उपयोगी कामों पर ही ध्यान देना लाभकारी रहेगा। सरकारी विभाग में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। आपके निर्णय लेने की क्षमता पहले से और भी अच्छी हो गई है। रोजी रोजगार में आप तरक्की कर रहे हैं। पारिवारिक जीवन बेहतरीन रहेगा और कार्य क्षेत्र में भी आपको तरक्की मिलने की पूरी संभावना बन रही है।

प्यार के विषय में : पार्टनर की बातों को दिल से ना लगाएं। आपकी लव लाइफ सामान्य रहेगी।

करियर के विषय में : नौकरीपेशा लोगों को अपना काम बहुत ज्यादा ध्यान से करने की जरूरत है।

हेल्थ के विषय में : नींद की कमी हो सकती है। पेट भी खराब हो सकता है।

कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा :

सप्ताह के मध्य में यात्रा का योग बनेगा और उससे आपको कोई बड़ा लाभ भी मिलेगा। पूजा पाठ में भी मन लगेगा। कोई व्यवसायिक लाभ मिलेगा, रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे। परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा। रुका हुआ पैसा मिल सकता है। नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए सप्ताह अच्छा है। लेन-देन में सावधानी रखें। शेयर मार्केट में पैसा उलझ सकता है।

प्यार के विषय में : पति-पत्नी का आपसी सहयोग घर परिवार के माहौल को खुशनुमा रखेगा। प्रेम संबंध मर्यादा पूर्ण रहेंगे।

करियर के विषय में : शिक्षा, नौकरी और व्यापार के क्षेत्र में आपको बड़ी खुशखबरी मिलने के योग हैं।

हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य अच्छा रहेग। आप पुरानी बीमारी से राहत पा सकते हैं।

मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची :

इस सप्ताह आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे और बुजुर्गों का आर्शीवाद भी आपको मिलेगा। बिजनेस में कुछ नया फैसला ले सकते हैं। परिवार का सहयोग मिलेगा।
पैसा निवेश करने में सावधान रहें। जिम्मेदारियां बढ़ने से तनाव हो सकता है। नौकरीपेशा के लिए समय अनुकूल नहीं है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, किसी तरह का जोखिम ना लें।

प्यार के विषय में : प्यार के मामले में एस सप्ताह दिल पर चोट लगने की संभावना है।

करियर के विषय में : बिजनेस में किसी भी तरह के बदलाव की कोशिश ना करें। जैसा वर्तमान में चल रहा है, उसी पर ध्यान रखें।

हेल्थ के विषय में : यदि किसी रोग से जूझ रहे हैं तो जल्द ही निजात मिलेगा।

आपने साप्ताहिक राशिफल 15 अगस्त से 21 अगस्त का सभी राशियों का rashifal पढ़ा। आप को साप्ताहिक राशिफल 15 अगस्त से 21 अगस्त का यह rashifal कैसा लगा? कमेंट करके अपनी राय जरुर दें और हमारे द्वारा बताया गया यह राशिफल अपने मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करें।

नोट: आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में ‘साप्ताहिक राशिफल 15 अगस्त से 21 अगस्त’ से कुछ भिन्नता हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए किसी ज्योतिषी से मिल सकते हैं।

Back to top button