Bollywood

नागा को अब भी है सामंथा से प्यार, इस सवाल के जवाब में कहा- अब मिलूंगा तो उसे गले लगा लूंगा

एक समय था जब सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) की जोड़ी काफी चर्चा में रहती थीं. दोनों दक्षिण भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय कपल में शुमार थे हालांकि साल 2021 में दोनों कलाकारों ने तलाक लेकर अपने फैंस को हैरान कर दिया था.

samantha ruth prabhu naga chaitanya

तलाक के बाद से ही सामंथा और नागा ज्यादा चर्चा में रहने लगे. दोनों कुछ मौकों पर तलाक और अपने रिश्ते पर भी बात कर चुके हैं. हाल ही में एक साक्षात्कार में नागा से सामंथा को लेकर सवाल किया गया. उनसे एक साक्षात्कार में पूछा गया था कि, वो अगर अब सामंथा से मिलेंगे तो उनकी प्रतिक्रिया क्या होगी ? जवाब में उन्होंने कहा कि, ”मैं उसे नमस्ते कहूंगा और उसे गले लगाऊंगा”.

Samantha Ruth Prabhu Naga Chaitanya

आगे सामंथा और तलाक पर नागा ने कहा कि, ”हम दोनों जो कुछ भी कहना चाहते थे उस बारे में हम दोनों ने बयान दिया था. मैं अपनी जिंदगी के हर फैसले अच्छा हो या बुरा उसके बारे में मीडिया को जरूर बताता हूं. रही बात हमारे रिश्ते की तो सामंथा आगे बढ़ गई है, मैं भी आगे बढ़ गया हूं और मुझे इसके बारे में दुनिया को ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है.

naga chaitanya Samantha Ruth Prabhu

हमारे रिश्ते को लेकर सभी तरह की अटकलें और अनुमान बहुत अस्थायी हैं. मैं इस पर जितनी अधिक प्रतिक्रिया दूंगा, उतनी ही ज्यादा खबरें बनेंगी. इसलिए मैं बस इस बारे में शांत ही रहता हूं”.

कॉफ़ी विद करण 7 में सामंथा ने कही थी यह बात…

नागा से पहले सामंथा भी नागा संग तलाक और रिश्ते पर बात कर चुकी हैं. हाल ही में वे कॉफ़ी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने करण के शो पर अक्षय कुमार के सामने खुलासा करते हुए बताया था कि, ”निश्चित तौर पर अगर आप हमें एक कमरे में रखकर और हम पर नजर रखेंगे तो कुछ बातों को हमें भी दुनिया से थोड़े समय के लिए छिपाना होगा”.

Samantha Ruth Prabhu Naga Chaitanya

सामंथा और नागा दोनों ही दक्षिण भारतीय सिनेमा का जाना माना नाम हैं. दोनों कलाकार दक्षिण भारतीय फिल्मों में सक्रिय हैं. वहीं हाल ही में नागा ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. जबकि सामंथा भी जल्द बॉलीवुड में नजर आएंगी.

साल 2017 में हुई थी नागा-सामंथा की शादी…

Samantha Ruth Prabhu and naga

नागा और सामंथा ने साल 2017 में शादी की थी. दोनों की शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाजों से हुई थी. यह प्रेम विवाह था हालांकि चार साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.

Back to top button