उसने मेरे हाथ पकड़ा और घसीटते हुए जंगल की तरफ ले गया.. रतन राजपूत ने बयां किया हादसे का दर्द
जब रतन राजपूत को घसीटते हुए जंगल की तरफ ले गया शख्स, चीखती रही एक्ट्रेस लेकिन किसी ने नहीं की मदद
टीवी दुनिया की सबसे पॉपुलर सीरियल ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ के जरिए घर-घर में मशहूर हुई अभिनेत्री रतन राजपूत काफी लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर है। हालाँकि वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ जुड़ी हुई है और आए दिन दिलचस्प वीडियो साझा करती रहती है।
पिछले दिनों ही उन्होंने गांव के कुछ वीडियो साझा किए थे जिसमें वह खेती करती नजर आई थी और उन्होंने बताया था कि उन्हें खेती करना बहुत पसंद है। अब इसी बीच रतन राजपूत ने अपने ब्लॉग में दिल्ली में उनके साथ हुए हादसे के बारे में बताया जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। आइए जानते हैं रतन राजपूत के साथ क्या हुआ था?
अभिनेत्री ने बयां किया दर्द
बता दें, रतन राजपूत ने ब्लॉग में अपने साथ हुए हादसे का दर्द बयां करते हुए कहा कि, “जब में पटना से दिल्ली गई थी। उस टाइम फैमिली में सबसे पहला फोन मैंने ही लिया था। मैं उस समय दिल्ली में खिड़की से मंडी हाउस जाती थी अपने ड्रामा की प्रैक्टिस करने। एक दिन मैं अपने नए फोन के साथ लौट रही थी।
अभिनेत्री ने कहा कि, “मैं मां से फोन पर बात कर रही थी, अचानक मुझे ऐसा लगा कि कोई मेरे कान के पास खींचा-तानी कर रहा है। मुझे कुछ समझ नहीं आया उस समय। एक लड़का मेरे हाथ से मेरा फोन खींच रहा था। लोग देख रहे थे।
मैं चीख रही थी कि मेरा फोन छोड़ों। मैं लोगों से बोल रही थी कि मेरी मदद करो, मेरा फोन लेकर भाग रहा है। लेकिन सब देखे जा रहे थे। शाम के 8.30 बजे थे। मैं उस शख्स के पीछे बहुत दूर चली गई। तभी अचानक एक लड़का आया, मैंने उसे कहा कि मेरी मदद कर दो।”
आगे अभिनेत्री ने कहा कि, “उस लड़के ने मेरा जोर से हाथ पकड़ा और मुझे घसीटते हुए कहने लगा, चल तुझे तेरा फोन दिलाता हूं। वो मुझे जंगल की ओर खींच रहा था। उस समय मुझे लगा अब तो मैं गई। मुझे लगा कि मैं अब बचूंगी या नहीं। मैं चिल्ला रही थी और लोग सिर्फ देख रहे थे।
मुझे लगा अब मैं और ताकत नहीं लगा सकती। मैं चिल्ला रही थी, कोई मुझे बचाओ। तभी दो लड़के स्कूटर पर जा रहे थे। उनमें से एक मेरी मदद के लिए आया और लड़के ने उस शख्स से कहा- छोड़ इसका हाथ, तो वो शख्स कहने लगा- नहीं छोड़ूंगा, ये मेरी है।”
NIFT के स्टूडेंट्स ने की एक्ट्रेस की मदद
रतन ने साझा किया कि, जिन लड़कों ने उनकी मदद की वो दिल्ली NIFT के स्टूडेंट्स थे। उन्होंने अभिनेत्री को घर तक पहुंचाया। एक्ट्रेस ने कहा कि, “मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि आज मैं न्यूज बन सकती थी। मेरे साथ वही हो सकता था, जो मैं न्यूज में देखती हूं। मैं किसी गटर में फेंक दी गई होती, या मुझे मार दिया गया होता। मैं लड़की हूं, मुझे संभलकर रहना होगा।”
बता दें, रतन राजपूत ने ‘अगले जन्म मोहे बिटिया’ के अलावा ‘रावण’, ‘स्वयंवर’, ‘महाभारत’, ‘राधा की बेटियां’, ‘रिश्तो का मेला’ जैसे कई पॉपुलर सीरियल्स में भी काम किया है। इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था। इसके बाद से ही वह टीवी इंडस्ट्री से दूर है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रतन राजपूत फिलहाल अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में है।