Breaking news

लो आ रहा है 50 का नया नोट, पर इसमें वो बात नही है जो आप ढ़ूंढ़ रहे हैं।

मार्केट में आने से पहले ही 50 का नया नोट खूब सुर्खियां बटोर रहा है, सोशल साईट्स पर इसकी तस्वीरें धड़ाधड़ वायरल हो रही हैं और अब जबकि आरबीआई ने बकाएदे इसके आने का ऐलान कर दिया है तो जाहिर है लोगों कि उत्सुकता इसके बारे में बढ़ गई है ऐसे में अगर आप ये सोच रहें है कि इसमें भी चिप लगी है जिससे नोट ज़मीन के नीचे से आवाज़ लगाएगा और तो आप गलत उम्मीद कर रहे हैं । ये वैसा ही सिंपल नोट होगा, जैसा पहले 50 का नोट हुआ करता था बस इसका रंगरूप थोड़ा बदला गया है ।

8 नवम्बर को 500 और 2000 के रूपए के नोट जारी करने के बाद ये पहला नोट है जिसको लाने का अधिकारिक ऐलान आरबीआई ने किया है। ऐसे में लोग ये स्वभाविक रूप से सोच सकते हैं, क्योंकि जब 500 और 200 के नए नोट आए थें तो ये खबर बहुत वायरल हो रखी थी कि इसमें चिप लगा हो सकता हैं लेकिन ऐसा नही था। नए नोट के साथ भी यही है ..इसमें सिर्फ रंग,डिजाईन और कुछ प्रतीक चिन्ह विशेष का बदलाव किया गया है।

कुछ ऐसा है 50 का नया नोट:

  • फ्लोरसेंट ब्लू कलर में होगा ये नोट जिस पर एक ओर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर होगी, जबकि दूसरी ओर कर्नाटक के हम्पी के रथ की तस्वीर होगी, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगी।
  • नोट के सामने के हिस्से पर अंकों में 50 लिखा होगा। साथ ही देवनागरी में भी 50 अंकित होगा। नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर होगी और महीन अक्षरों में RBI तथा भारत व INDIA और 50 लिखा होगा। नोट के सुरक्षा धागे पर भारत और RBI अंकित होगा और इसके दाहिने हिस्से पर अशोक स्तंभ बना होगा।
  • नोट के सामने के हिस्से पर अंकों में 50 लिखा होगा। साथ ही देवनागरी में भी 50 अंकित होगा। नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर होगी और महीन अक्षरों में RBI तथा भारत व INDIA और 50 लिखा होगा। नोट के सुरक्षा धागे पर भारत और RBI अंकित होगा और इसके दाहिने हिस्से पर अशोक स्तंभ बना होगा।

 

 

Back to top button