Bollywood

Photos : 100 एकड़ में फैले इस आलीशान फार्म हॉउस में रहते हैं धर्मेंद्र, झील से हैलीपैड तक मौजूद

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपनी पहचान ही-मैन के रुप में भी बनाई है. 86 वर्षीय धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1960 में की थी. इस दौरान उनकी पहली फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ आई थी. इसके बाद अभिनेता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

dharmendra

धर्मेंद्र अपने दौर के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक थे. आज 86 साल की उम्र में भी धरम जी अपने फैंस के बीच चर्चा में बने रहते हैं. धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में दशकों तक राज किया है. बता दें कि धर्मेंद्र का एक बड़ा परिवार है. उनकी दो पत्नियां है और कुल 6 बच्चे है. उनके नाती-पोते भी है. हालांकि धर्मेंद्र एक अरसे से मुंबई से दूर अपने फार्म हॉउस पर रहते हैं.

dharmendra

धर्मेंद्र अक्सर अपने घर भी आते हैं हालांकि उनका पूरा समय अपने फार्म हॉउस पर ही बीतता है. धर्मेंद्र को मुंबई की शोर शराबे भरी जिंदगी से दूर अपने फार्म हॉउस पर खेत खलियानों में, हरियाली में, पशु पक्षियों के बीच और प्रकृति की गोद में रहना काफी पसंद है. वैसे उन्होंने अपने फार्म हॉउस को काफी अच्छे से बनाया है.

dharmendra

धर्मेंद्र के फार्म हॉउस पर सुख सुविधा की हर चीज मौजूद है. धर्मेंद्र के पास एक आलीशान फार्म हॉउस है. यहां उनके पास गाय और भैंसे भी है. उनके पास बड़ा सा खेत भी है और बगीचा भी है. धरम जी अक्सर यहां खेती करते हुए भी नजर आते हैं. धर्मेंद्र ने काम के लिए कई लोगों को भी रख़ा है. धरम जी अक्सर उनके साथ भी मस्ती मजाक करते हुए और समय बिताते हुए देखें जाते हैं.

धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर भी अक्सर अपने फार्म हॉउस की झलक दिखाते रहते हैं. वे कभी तस्वीरें तो कभी वीडियो साझा करते है. हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक वीडियो साझा किया है जो कि उनके फार्म हॉउस का है. इसमें वे भी नजर आ रहे हैं. इसे साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा है कि, ”कबसे कितना जानते है आप सब मेरे बारे में”. फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

वीडियो की शुरुआत में धरम जी के बगीचे के आम नजर आते है और वे कहते है कि कितने बड़े-बड़े आम देखिए ज़रा. अच्छे लग रहे है ना. इसके बाद धर्मेंद्र गाय के बच्चे को दुलारते हुए और उसे कुछ खिलाते हुए नजर आते हैं. फिर वे मुर्गे को भी दाना खिलाते हुए नजर आते हैं.

dharmendra

बता दें कि धर्मेंद्र के फार्म हाउस में एक खूबसूरत झील और हेलीपैड भी हैं. धर्मेंद्र ने वीडियो में अपनी झील दिखाते हुए कहा मेरी झील. वे झील के किनारे बैठे हुए हैं. अंत में धर्मेंद्र अपने हैलीपैड की झलक दिखाते हैं. उन्होंने वीडियो में अपना प्राइवेट प्लेन भी दिखाया. वीडियो में धरम जी प्लेन की सीढ़ियों पर बैठे हुए हैं.

dharam ji

100 एकड़ में बना है धर्मेंद्र का फार्म हॉउस, स्विमिंग पूल भी है…

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धरम जी का यह आलीशान और खूबसूरत फार्म हॉउस 100 एकड़ की भूमि में फैला हुआ है. उनके फार्म हॉउस में झील और हैलीपैड के साथ ही स्विमिंग पूल भी बना हुआ है.

dharmendra

dharmendra

dharmendra

Back to top button