जब राज कपूर के गैराज में रहने को मजबूर हुआ अनिल कपूर का परिवार, दाने-दाने को मोहताज थे एक्टर
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने एक अलग और खास मुकाम हासिल किया है. 65 साल के हो चुके अनिल कपूर अब भी फ़िल्मी दुनिया में सक्रिय है. अनिल कपूर का जन्म 24 दिसंबर 1956 को मुंबई के चेंबूर में हुआ था. बता दें कि अनिल कपूर के पिता सुरिंदर कपूर बॉलीवुड फिल्म निर्माता थे.
अनिल कपूर ने खूब नाम कमाने के साथ ही खूब दौलत भी कमाई है. हालांकि यह बात आपको हैरान कर देगी कि कभी अनिल का परिवार मुंबई में दिवंगत अभिनेता और निर्देशक राज कपूर के गैराज में रहा करता था. वहीं शादी से पहले अनिल अपनी पत्नी सुनीता कपूर के साथ पैसे की कमी के चलते डेट्स पर जाने में भी कतराते थे.
पिता के फिल्म निर्माता होने के बावजूद अनिल कपूर को बचपन में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था. पहले अनिल के पिता दक्षिण भारतीय सिनेमा में फिल्म निर्माता था. हालांकि बाद वे में परिवार को लेकर मुंबई आ गए. हालांकि स्थिति बहुत ज्यादा अच्छी नहीं थी. ऐसे में सुरिंदर के परिवार को राज कपूर के गैराज में रहना पड़ा था.
अनिल कपूर बता चुके है कि राज कपूर सब के गैराज में रहने के बाद उनके परिवार ने मुंबई में एक कमरा किराये पर लिया था. मुंबई में आकर अनिल के पिता सुरिंदर का काम काज चलने लगा और अब उनका परिवार अच्छी स्थिति में आ चुका था. हालांकि अनिल कपूर तब युवावस्था में थे. वे भी तब फिल्मों में काम करने के लिए स्ट्रगल करते थे.
चाहे अनिल कपूर के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक हो गई थी लेकिन अनिल के पास तो अब भी पैसे की कमी थी. बता दें कि सुरिंदर के ऊपर अनिल के अलावा बोनी कपूर, संजय कपूर और बेटी रीना कपूर की जिममेदारी भी थी. वहीं दूसरी ओर अनिल तो काम नहीं करते थे. उन दिनों वे फ़िल्मी दुनिया में काम की तलाश में थे.
अपने एक साक्षात्कार के दौरान अनिल कपूर ने खुलासा करते हुए बताया था कि, ”जब मैं सुनीता कपूर को डेट कर रहा था तब मेरे पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं होते थे. तब सुनीता कपूर ही पैसे खर्च करती थीं क्योंकि वह उस समय की मशहूर मॉडल थीं”.
बता दें कि अनिल कपूर ने आगे जाकर उसी लड़की से शादी की थी जिसने उनकी बुरे समय में भी मदद की थी. सुनीता और अनिल की साल 1984 में शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों एक बेटे अभिनेता हर्षवर्धन कपूर और दो बेटियां सोनम कपूर एवं रिया कपूर के माता-पिता बने.
बात अनिल कपूर की करें तो उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर के शुरुआत दक्षिण भारतीय सिनेमा से की थी. फिर वे बॉलीवुड में आए और जल्द ही बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता बन गए. 80 और 90 के दशक में उन्होंने कई शानदार फ़िल्में दी. अनिल कपूर को आख़िरी बार फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में देखा गया था.