Bollywood

जब राजकुमार के संग काम करने में रजनीकांत ने कर दिया था मन, कहा- वो हैं तो मेरा क्या काम

दिग्गज अभिनेता रहे राजकुमार (Raaj Kumar) अपनी बेहतरीन अदाकारी, डायलॉग डिलीवरी और रौबदार आवाज से लोगों का दिल जीत लिया करते थे. राज कुमार सालों पहले यह दुनिया छोड़ चुके हैं हालांकि आज भी उनकी खूब चर्चा होती है. वे सदा अपने फैंस के दिलों में ज़िंदा रहेंगे.

Raaj Kumar

राज कुमार अपनी बेबाकी और बिंदास अंदाज के लिए भी जाने जाते थे. 8 अक्टूबर 1926 को राज साहब का जन्म पाकिस्तान में हुआ था. अभिनेता बनने से पहले वे मुंबई पुलिस में थे. यहां किसी ने उनकी पर्सनालिटी को देखकर उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए कहा.

Raaj-Kumar

राज कुमार साहब फिर फ़िल्मी दुनिया में आ गए. राजकुमार ने बॉलीवुड में एक अलग ही मुकाम हासिल किया. राज साहब काफी मुंहफट स्वभाव के भी थे. वे किसी को भी कुछ भी बोल दिया करते थे. बॉलीवुड के कई नामी एक्टर्स का राजकुमार ने अपमान भी किया था. सेलेब्स उनके साथ काम करने से भी कतराते थे. एक बार दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने भी राजकुमार संग किसी फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था.

Raaj Kumar and rajinikanth

एक बार रजनीकांत को एक फिल्म ऑफर हुई थी. उन्हें जब पता चला कि फिल्म में उनके साथ अहम रोल में राजकुमार भी है तो रजनीकांत ने राजकुमार का नाम सुनते ही फिल्म के लिए मना कर दिया. लेकिन आखिर इसके पीछे वजह क्या रही थी. आइए आपको विस्तार से बताते है.

Raaj Kumar and rajinikanth

हम बात कर रहे है फिल्म ‘तिरंगा’ की. यह फिल्म साल 1993 में आई थी. फिल्म का निर्देशन किया था मेहुल कुमार ने. देशभक्ति पर आधारित यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्ममे राजकुमार ब्रिगेडियर सूर्यदेव सिंह के रोल में नजर आए थे. वहीं मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर इंस्पेक्टर शिवाजी राव के दमदार किरदार में देखने को मिले थे.

tiranga film

आपको बता दें कि नाना पाटेकर ने जो इंस्पेक्टर शिवाजी राव का किरदार निभाया था उसके लिए पहले रजनीकांत से संपर्क किया गया था. इस संबंध में एक बार मेहुल कुमार ने खुलासा करते हुए कहा था कि जब उन्होंने शिवाजी का रोल रजनीकांत को ऑफर किया तो यह किरदार उन्हें बेहद पसंद आया था. हालांकि जब उन्हें इस बारे में मालूम हुआ कि फिल्म में राजकुमार भी हैं तो उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था.

रजनीकांत ने कही थी यह बात…

rajinikanth

बताया जाता है कि रजनीकांत ने मेहुल कुमार को फिल्म में काम न करने की वजह भी बताई थी. रजनीकांत ने उनसे कहा था कि उनके साथ कैसे काम करूंगा, राज साहब के साथ कुछ मसला हो गया तो.

नसीरुद्दीन शाह ने भी राजकुमार के कारण ठुकरा दिया रोल…

naseeruddin shah

रजनीकांत के मना करने के बाद यह रोल अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को भी ऑफर हुआ था हालांकि उन्होंने भी राजकुमार के कारण फिल्म ठुकरा दी. फिर नाना पाटेकर ने यह रोल निभाया और फिल्म भी सफल रही.

Back to top button