मेरा नाम जोकर’ की इस रशियन एक्ट्रेस के दीवाने हो गए थे फैंस, 51 साल बाद अब दिखती है ऐसी
राज कपूर हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में गिने जाते थे. वे एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही दिग्गज निर्देशक भी थे. तब ही तो राज साहब को हिंदी सिनेमा में ‘शो मैन’ भी कहा गया. राज साहब कपूर खानदान के अग्रणी सदस्यों में से एक थे. पहले उन्होंने फिल्मों में बतौर हीरो काम किया फिर वे निर्देशक भी बन गए.
राज साहब का फ़िल्मी करियर बतौर अभिनेता और बतौर निर्देशक भी सफल रहा. राज कपूर अपनी फिल्मों के अलावा अपनी जिंदादिली के लिए भी मशहूर थे. कई फिल्मों में काम करने वाले और कई फिल्मों का निर्देशन करने वाले राज कपूर अपनी एक सुपर फ्लॉप फिल्म को अपने काफी करीब मानते थे और उस पर उन्होंने पानी की तरह पैसा बहाया था.
राज साहब की वो फिल्म थी ‘मेरा नाम जोकर’. यह फिल्म चाहे फ्लॉप रही थी लेकिन आज भी इस फिल्म की चर्चा होती है. राज ने इस फिल्म में जहां अहम रोल अदा किया था तो वहीं वे इसके निर्देशक भी थे. फिल्म के डायलॉग और गानों ने दर्शकों का दिल जीत लिया था हालांकि फिल्म फ्लॉप रही थी. राज कपूर ने फिल्म पर ढेर सारा पैसा लगाया था और उन्हें इस फिल्म से बहुत उम्मीदें थी लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई.
राज साहब के साथ इस फिल्म में उनके बेटे ऋषि कपूर ने काम किया था. 17 साल के ऋषि ने अपने पिता का यंग किरदार निभाया था. इसके अलावा सिमी ग्रेवाल, पद्मिनी और एक विदेशी अभिनेत्री सेनिया रेबेंकीना भी फिल्म में अहम रोल में थी. सेनिया रेबेंकीना ने अपनी खूबसूरती से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था.
सेनिया रेबेंकीना को बॉलीवुड के दर्शक आज तक नहीं भूले है. चाहे उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया हो फिर भी. आज हम आपसे इस लेख में सेनिया रेबेंकीना के बारे में ही बात करेंगे.
फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ के समय सेनिया करीब 24 साल की थी जबकि अब वे 76 साल की हो चुकी हैं. सेनिया का जन्म रूस के मास्को में 4 सितंबर 1945 को हुआ था.
रशियन अभिनेत्री सेनिया को भी फिल्म में दर्शकों ने काफी पसंद किया था. पांच दशक के बाद अब सेनिया का लुक पूरी तरह बदल चुका है.
इंटरनेट पर सेनिया की कई तस्वीरें वायरल है. कुछ तस्वीरों में वे राज कपूर सहित हिंदी सिनेमा के अन्य कई कलाकारों के साथ नजर आ रही हैं.
सेनिया को आज भी अपनी फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ याद है. वे अपने साथ काम करने वाले कलाकारों और अन्य बॉलीवुड सेलेब्स को भी नहीं भूली हैं.