Bollywood

असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस है श्रद्धा, ‘विक्रम वेधा’ में थी माधवन की वकील पत्नी

आर माधवन बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने कलाकार हैं. आर माधवन ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. हाल ही में अभिनेता की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ रिलीज हुई है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. बता दें कि यह फिल्म वैज्ञानिक नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित है जिसमें माधवन ने उनका किरदार निभाया है.

r madhavan

माधवन की इस फिल्म की खूब सराहना हुई है. माधवन अपने करियर में कई शानदार फ़िल्में दे चुके हैं. साल 2017 में आई उनकी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ भी दर्शकों ने खूब पसंद की थी. बता दें कि इसी नाम से अब बॉलीवुड में भी फिल्म बन रही है जिसमें अहम रोल में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान नजर आने वाले हैं.

वैसे माधवन की ‘विक्रम वेधा’ की बात करें तो 21 जुलाई 2017 को रिलीज हुई इस फिल्म में आर माधवन के अलावा अहम रोल में विजय सेतुपति, वरलक्ष्मी सरथकुमार, राजकुमार और कथिर भी थे. वहीं ‘विक्रम विधा’ में माधवन की पत्नी का किरदार अभिनेत्री श्रद्धा श्रीनाथ ने निभाया था. आज हम आपसे अभिनेत्री श्रद्धा श्रीनाथ के बारे में ही बात करेंगे.

sbhraddha srinath

बता दें कि श्रद्धा श्रीनाथ फिल्म में माधवन की पत्नी बनी थी और वे प्रिया नाम की वकील के रोल में थी. फिल्म में उनका दमदार किरदार और बेहतरीन अदाकारी देखने को मिली थी. 31 साल की श्रद्धा का जन्म 29 सितंबर 1990 को जम्मू और कश्मीर के ऊधमपुर में हुआ था.

shraddha srinath

श्रद्धा भारतीय सेना की कुमाऊं रेजीमेंट में अधिकारी पिता और शिक्षिका मां की संतान है. पिता के सेना में होने के चलते उनका बचपन देश के अलग-अलग हिस्सों में बीता. वे सूरतगढ़ (राजस्थान), भोपाल (मध्य प्रदेश), धारचूला (उत्तराखंड) बेलगावी (कर्नाटक), सिलचर (असम) और सिकंदराबाद (तेलंगाना) में रही.

श्रद्धा की पढ़ाई की बात करें तो 12वीं की परीक्षा उन्होंने आर्मी स्कूल सिकंदराबाद से की. फिर आगे की पढ़ाई के लिए श्रद्धा श्रीनाथ ने बैंगलोर इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज का रुख किया. जहां से उन्होंने कानूनी पढ़ाई की. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में काम करना उचित समझा.

श्रद्धा के फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2015 में आई मलयालम फिल्म ‘कोहिनूर’ से हुई. इसके बाद साल 2016 में उन्होंने फिल्म ‘यू टर्न’ में काम किया. इस फिल्म में उन्हें बेहतरीन अदाकारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वहीं साल 2019 में वे फिल्म ‘जर्सी’ में भी नजर आई थीं.

बॉलीवुड में भी किया काम…

shraddha srinath

मलयालम फिल्म से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली श्रद्धा हिंदी सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं. बॉलीवुड में उनकी शुरुआत साल 2019 में तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित फिल्म मिलन टॉकीज़ से हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता अली फजल के साथ काम किया था.

shraddha srinath

Back to top button