अंबानी की बहू से शादी करना चाहते थे संजय दत्त, खूब चला था अफेयर, लेकिन इस वजह से टूटा रिश्ता
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार संजय दत्त अपनी फिल्मों और अपनी अदाकारी के साथ ही अपने विवादों एवं निजी जिंदगी के चलते भी सुर्ख़ियों में रहे हैं. दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त और दिवंगत अभिनेत्री नरगिस के बेटे संजय दत्त ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1981 में आई फिल्म ‘रॉकी’ से की थी.
संजय की पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. संजय ने अपने 41 साल के करियर में कई बेहतरीन फ़िल्में दी है. संजय ने तीन-तीन शादियां की है और उन्होंने 108 लड़कियों को डेट किया है. ऐसा उनके जीवन पर आधारित फिल्म ‘संजू’ में भी बताया गया है.
संजय के कई अफेयर रहे हैं. संजय कभी अंबानी परिवार की बहु टीना अंबानी पर भी जान छिड़कते थे. गौरतलब है कि एक समय टीना और संजय का रिश्ता इंडस्ट्री में चर्चा में था. पहले आपको यह बता दें कि टीना अंबानी बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी हैं. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. वे अनिल अंबानी की पत्नी हैं. पहले उनका नाम टीना मुनीम था.
64 वर्षीय टीना और 63 वर्षीय संजय दत्त का रिश्ता कभी फ़िल्मी गलियारों में चर्चा में रहता था. टीना अंबानी कभी हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना संग भी रिश्ते में थी. वहीं वे संजय के प्यार में भी दीवानी हुई. हालांकि दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चल सका. जल्द ही दोनों अलग हो गए थे.
दोनों के ब्रेकअप की वजह के बारे में बात करें तो एक समय संजय दत्त को नशे ने बुरी तरह से जकड़ रखा था. संजय कभी काफी मात्रा में ड्रग्स का सेवन करते थे. जब एक बार संजय को टीना ने नशे में धुत पाया तो उन्होंने संजय से दूरी बनाना उचित समझा. संजय से नाराज होकर टीना ने अभिनेता से ब्रेकअप कर लिया. जबकि कभी वे संजय संग शादी करने के सपने देखती थी.
संजय दत्त ने की तीन शादी…
संजय का नाम रेखा से लेकर माधुरी दीक्षित तक के साथ जुड़ा. संजय ने पहली शादी साल 1987 में अभिनेत्री ऋचा शर्मा से की थी. संजय ने फिर ऋचा के निधन के बाद दूसरी शादी साल 1998 में रिया पिल्लाई से की. लेकिन 10 साल बाद साल 2008 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. फिर इसी साल संजय की तीसरी शादी मान्यता दत्त संग हुई.
वर्कफ़्रंट की बात करें तो संजय हाल ही में रणबीर कपूर और वाणी कपूर के साथ फिल्म ‘शमशेरा’ में नजर आए थे. लेकिन तीनों कलाकारों की यह फिल्म फ्लॉप हो गई.