सौतेले बच्चों संग ऐसा व्यवहार करती है करीना, सामने आई सारा-इब्राहिम संग रिश्ते की सच्चाई
हिंदी सिनेमा की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री करीना कपूर खान जल्द ही बड़े पर्दे पर देखने को मिलेंगी. उनकी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन रिलीज हो रही है. इसी बीच करीना कपूर ने अपने सह कलाकार आमिर खान के साथ फिल्म निर्देशक करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ (Koffee with Karan 7) में हिस्सा लिया.
करण के शो पर आमिर खान ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई बड़े खुलासे किए है. वहीं करीना कपूर खान ने भी इस दौरान अपनी निजी जिंदगी के राज खोले. करण के शो पर उन्होंने अपने सौतेले बच्चों अभिनेत्री सारा अली खान और इब्राहिम अली खान संग अपने रिश्ते पर भी बात की. उन्होंने बताया कि सौतेले बच्चों संग उनका रिश्ता कैसा है.
दरअसल करीना से करण ने सवाल किया था कि, उनका रिश्ता सैफ और अमृता के बच्चों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ कैसा है ? साथ ही करण ने यह भी कहा था कि सारा अली खान बचपन से ही करीना की बड़ी फैन हैं.
जवाब में करीना कपूर ने बताया कि, ‘मुझे याद है K3G के ट्रायल्स पर वो (सारा) अपनी मां के पीछे छुपी हुई थी. अमृता ने मुझे कहा था कि सारा आपकी बड़ी फैन है. K3G में उसे पू और ‘यू आर माय सोनिया’ गाना बहुत पसंद आया. लेकिन मुझे यह समझ नहीं आता कि लोग क्यों इस बारे में बात करते हैं. हम एक परिवार हैं और आमिर (Aamir Khan) ने कहा है कि अगर हमारे बीच प्यार और सम्मान है, तो है. वह सैफ के बच्चे हैं, उनकी प्राथमिकता हैं.’
इस फिल्म के सेट पर करीना से बात करते थे इब्राहिम…
करीना से सवाल पूछने के दौरान करण जौहर ने सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान और करीना को लेकर एक बड़ा खुलासा भी किया. करण जौहर ने अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का जिक्र करते हुए कहा है कि, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के सेट्स पर इब्राहिम आराम से करीना से फोन पर बात किया करते थे.
करीना ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि, ‘यह मुश्किल क्यों होगा? सबका अपना समय होता है. कभी-कभी हम साथ होते हैं और यह बढ़िया है. कभी-कभी वो बच्चों के साथ अकेले समय बिताना चाहते हैं, जैसा कॉफी पीना या फिर सारा के साथ एक-दो घंटे बिताना, तो वो मुझे बताते हैं.’
वहीं आगे जवाब में करीना ने पति सैफ को लेकर कहा कि, ‘वो छुट्टियों पर साथ गए हैं. मुझे लगता है कि उनके लिए साथ में बॉन्ड बनाना जरूरी है. एक दोस्त ने मुझे कहा था कि उनके पास तो सबकुछ है, लेकिन पिता तो उनका एक ही है न. और सैफ के लिए भी यह जरूरी है कि वह अपने हर बच्चे को टाइम दे. मुझे समझ नहीं आता कि लोग दूसरी चीजें कैसे सोच लेते हैं. मेरे दिमाग में वो बातें कभी नहीं आईं, जो लोग हमारे बारे में करते हैं. यह इतना मुश्किल नहीं है.’