अक्षय ने किया ऐसा काम तो लोग बोले- ये कनाडाई है, फिल्म रिलीज से पहले देशभक्ति याद आ रही है
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रक्षाबंधन (Rakshabandhan)’ 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. अक्षय कुमार की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. अक्षय की इस फिल्म को रिलीज से कुछ दिनों पहले विवादों का भी सामना करना पड़ रहा है.
सोशल मीडिया पर कई लोग फिल्म का बहिष्कार कर रहे हैं. इसकी एक अहम वजह अक्षय की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की लेखिका कनिका ढिल्लों का हिंदू और देश विरोधी होना है. इस वजह से लोग फिल्म के बॉयकॉट की मांग उठा रहे हैं. इसी बीच अक्षय कुमार भी एक खास वजह के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए है.
गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की थी. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वे अपनी सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल की डीपी में अपना राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाए. अब अक्षय कुमार ने पीएम मोदी की बात मानते हुए अपनी सोशल मीडिया डीपी बदल दी है और तिरंगा लगा लिया है लेकिन इस पर भी अक्षय को ट्रोल किया जा रहा है.
Pune, it’s always a pleasure coming here. Thank you Sri Balaji University for giving Team #RakshaBandhan the warmest welcome🙏🏻 Mazaa aa gaya! pic.twitter.com/OVodIRBDGc
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 3, 2022
दरअसल यह तो सभी जानते है कि अक्षय कुमार भारत के नागरिक नहीं है. क्योंकि उनके पास भारत की नागरिकता न होकर कनाडा की नागरिकता है और अब जब उन्होंने अपनी डीपी में तिरंगा लगाया तो लोग उन्हें उनकी नागरिकता को लेकर घेरने लगे और उन्हें कनाडाई कहकर ट्रोल करना शुरु कर दिया.
Jo mazaa behno ke saath bachpan ke khel khelne mein hai uska koi muqabla nahi. Reliving these childhood memories with my onscreen sisters as we head to Pune for promotions 💕#RakshaBandhan…8 days to go!#RakshaBandhan11August pic.twitter.com/GHXoDCbvA4
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 3, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 2 से 15 अगस्त तक सोशल मीडिया पर अपने प्रोफाइल पिक्चर पर तिरंगा लगाने की अपील की है. अक्षय ने इस पर अमल करते हुए अपनी ट्विटर की डीपी बदल ली है. साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “आजादी के 75 साल का अमृत महोत्सव मनाना का वक्त आ गया है. गर्व से, शान से #HarGharTirange लहराने का वक्त आ गया है”.
आज़ादी के 75 साल का अमृत महोत्सव मनाने का वक्त आ गया है। गर्व से, शान से #HarGharTiranga लहराने का वक्त आ गया है।🇮🇳
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 2, 2022
जैसे ही अक्षय ने सोशल मीडिया पर अपनी डीपी बदली वे लोगों के निशाने पर आ गए. कई लोगों ने यह भी कहा है कि अक्षय ने अपनी फिल्म के बॉयकॉट के दर से ऐसा किया है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि, “देख रहे हो बिनोद कैसे मूवी रिलीज से पहले देशभक्ति दिखाई जा रही है”. वहीं एक ने लिखा कि, ”आप हिंदू परंपराओं के खिलाफ हैं और रक्षाबंधन जैसी फिल्में बना रहे हैं. आपको हिंदू ट्रेडिशन पैसा चाहिए लेकिन हिंदू परंपराओं से नफरत है”.
देख रहे हो बिनोद कैसे मूवी रिलीज से पहले देशभक्ति दिखाई जा रही है। 🙄 pic.twitter.com/eBkKxvmhid
— राहुल (@rahulpassi) August 2, 2022
आपसे कोई शिकायत नहीं है सर पर जो कागज नहीं दिखाएंगे उसका हम मुवी भी नहीं देखेंगे। हां एक बात और #हर_घर_तिरंगा जरूर फहराएंगे। pic.twitter.com/Cig7O1fE8V
— डुलेश्वर प्रसाद मैत्री 🏆 🎓 (@dp_maitry) August 2, 2022
एक यूजर ने अक्षय की नागरिका पर सवाल खड़ा करते हुए उन्हें ‘कनाडाई’ बताया है. एक यूजर ने अक्षय के ट्वीट पर कमेंट में ‘कनाडा’ का झंडा शेयर किया है और लिखा है कि, ‘तेरा झंडा तो ये है ना’.
तेरा झंडा तो ये 🇨🇦 है नाhttps://t.co/fefOmWRs5y
— Shaikh Abdullah (@abd4srk) August 2, 2022
अक्षय की फिल्म में उनके अपोजिट अहम रोल में अभिनेगत्री भूमि पेडनेकर नजर आने वाली हैं. फिल्म में कई और एक्ट्रेस भी है जो अक्षय की बहनों के रोल में है. 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है.