Bollywood

जब शादीशुदा नागार्जुन को दिल दे बैठी तब्बू, 10 साल तक डेटिंग के बाद इस कारण टूटा रिश्ता

अपनी शानदार एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाली मशहूर अभिनेत्री तब्बू काफी लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से जुड़ी हुई है। तब्बू एक ऐसी अदाकारा है जिन्होंने हर एक किरदार के साथ बखूबी न्याय किया है और यही वजह है कि आज भी उनके पास फिल्मों की भरमार है। 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी तब्बू ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में अब तक एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

इन फिल्मों में काम करने के दौरान तब्बू का कई अभिनेताओं के साथ नाम भी जुड़ा, हालांकि 49 की उम्र में भी वह कुंवारी है। बता दे एक समय पर तब्बू और अभिनेता नागार्जुन का रिश्ता भी काफी सुर्खियों में रहा था। आइए जानते हैं इन दोनों की अधूरी प्रेम कहानी के बारे में….

tabu

शादीशुदा होते हुए अभी तब्बू को दिल दे बैठे थे नागार्जुन
4 नवंबर 1970 को हैदराबाद में जन्मी तब्बू ने फिल्म ‘पहला पहला प्यार’ से अपने करियर की शुरुआत की। वह पहली बार अभिनेता ऋषि कपूर के साथ नजर आई थी जिसमें इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। इसके बाद तब्बू ने ‘चांदनी बार’, ‘कालापानी’, ‘मकबूल’, ‘माचिस’ और ‘विजयपथ’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

तब्बू का नाम उस दौरान काफी सुर्खियों में रहा जब वह सुपरस्टार नागार्जुन के साथ रिश्ते में रही। इन दोनों ने करीब 10 साल तक एक दूसरे को डेट किया लेकिन फिर भी इनका रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच पाया और इसकी सबसे बड़ी वजह था नागार्जुन का शादीशुदा होना।

actress tabbu

जी हां.. नागार्जुन पहले से ही शादीशुदा थे, इसके बावजूद वह तब्बू के प्यार में पागल थे। वही तब्बू खुद भी नागार्जुन से बेइंतहा मोहब्बत करती थी। ऐसे में इन दोनों ने सीक्रेट तरीके से करीब 10 साल तक एक दूसरे को डेट किया। रिपोर्ट की माने तो तब्बू और नागार्जुन की पहली मुलाकात फिल्म ‘निन्ने पेल्लादाता’ के सेट पर हुई थी। शूटिंग करने के दौरान ही ये एक दूसरे के करीब आ गए। नागार्जुन शादीशुदा थे लेकिन फिर भी इन दोनों का रिश्ता लंबा चला।

actress tabbu

नागार्जुन से मिलने के लिए तब्बू ने हैदराबाद में खरीद लिया था घर
कहा जाता है कि तब्बू नागार्जुन को बहुत चाहती थी और उनसे मिलने के लिए वह मुंबई से अक्सर हैदराबाद जाया करती थी। वही अक्सर नागार्जुन भी तब्बू से मिलने के लिए मुंबई आया करते थे। फिर हुआ यूं कि तब्बू ने हैदराबाद में घर तक ले लिया था।

जब धीरे-धीरे इनका रिश्ता बढ़ने लगा तो तब्बू को यह बात समझ में आने लगी कि नागार्जुन कभी भी अपनी पत्नी को नहीं छोड़ेंगे। ऐसे में तब्बू ने 10 साल के इस रिश्ते को खत्म कर दिया और साल 2012 में वह नागार्जुन से अलग हो गई। दिलचस्प बात ये है कि, नागार्जुन के बाद तब्बू ने कभी किसी से प्यार नहीं किया और ना ही अभी तक वह किसी के साथ रिलेशनशिप में है। वह 49 की उम्र में भी सिंगल है और खुशहाल जीवन जी रही है।

actress tabbu

Back to top button