
2 को बताया पति, 1 से कर ली सगाई, रचाया स्वयंवर, फिर भी 43 की उम्र में कुंवारी है राखी सावंत
बॉलीवुड में ‘ड्रामा क्वीन’ के नाम से लोकप्रिय राखी सावंत अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हर समय चर्चा में रहती है। बीते कुछ समय से राखी का नाम आदिल दुर्रानी के साथ जुड़ रहा है। बताया जाता है कि आदिल एक बिजनेसमैन है। आदिल और राखी अक्सर अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में आ जाते है। वैसे आपको बता दें कि 43 साल की उम्र में भी राखी कुंवारी है।
राखी सावंत ने अब तक शादी नहीं की है। फिलहाल उनका नाम आदिल दुर्रानी संग जुड़ रहा है लेकिन उनसे पहले भी अभिनेत्री के कई अफेयर रहे हैं। आइए आपको बताते है कि राखी ने और किन मर्दों संग इश्क लड़ाया है।
आदिल से पहले राखी का नाम रितेश नाम के एक शख्स से जुड़ा था। राखी के मुताबिक़ उन्होंने रितेश से शादी भी की थी लेकिन इस बात की कभी पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी। बिग बॉस 14 के दौरान राखी ने अपनी शादी के बारे में बताया था और फिर बिग बॉस 15 के दौरान रितेश राखी के पति बनकर बिग बॉस के घर में आए थे।
राखी ने रितेश का परिचय अपने पति के रूप में दिया था लेकिन आपको बता दें कि एक लंबे अरसे तक राखी ने रितेश को दुनिया से छिपकर रखा था। लोग मानते है कि रितेश और राखी की शादी झूठी थी। वैसे इस बात का कोई सबूत भी नहीं है कि दोनों की शादी हुई थी।
रितेश से पहले राखी का नाम दीपक कलाल संग जुड़ चुका है। बता दें कि दीपक कलाल युट्यूबर है। दोनों ने लाइव टीवी पर एक दूजे के साथ अजीब हरकते की थीं। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया था और राखी ने दीपक को भी अपना पति बताया था। तब ही तो राखी को ‘ड्रामा क्वीन’ कहा जाता है।
स्वयंवर में इस शख्स पर आया था दिल, कर ली थी सगाई…
यह बात कम लोग ही जानते है कि राखी अपनी शादी के लिए स्वयंवर भी रचा चुकी है हालांकि स्वयंवर के बावजूद वे कुंवारी रह गई। राखी का स्वयंवर शो साल 2009 में आया था। स्वयंवर में राखी ने एनआरआई इलेश पारुंजवाला को चुना था। दोनों की सगाई भी हो चुकी थी लेकिन रिश्ता शादी के मंडप तक नहीं पहुंच सका और इससे पहले ही दोनों अलग हो गए थे।
Tv एक्टर अभिषेक अवस्थी संग भी जुड़ा नाम…
राखी का नाम टीवी एक्टर अभिषेक अवस्थी संग भी जुड़ चुका है। दोनों का अफेयर एक समय सुर्ख़ियों में था। दोनों की जोड़ी लोगों को पसंद आती थी और कपल को फैंस पति पत्नी के रूप में देखना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। जब वैलेंटाइन के मौके पर अभिषेक ने राखी को प्रपोज किया था तो राखी ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिए थे।
मीका सिंह ने सरेआम कर लिया था Kiss…
यह तो नहीं कहा जा सकता है कि राखी और गायक मीका सिंह भी कभी रिश्ते में थे लेकिन आपको बता दें कि एक बार राखी के जन्मदिन की पार्टी के दौरान मेका ने राखी को किस कर लिया था। यह मामला काफी चर्चा में रहा था।