Bollywood

2 को बताया पति, 1 से कर ली सगाई, रचाया स्वयंवर, फिर भी 43 की उम्र में कुंवारी है राखी सावंत

बॉलीवुड में ‘ड्रामा क्वीन’ के नाम से लोकप्रिय राखी सावंत अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हर समय चर्चा में रहती है। बीते कुछ समय से राखी का नाम आदिल दुर्रानी के साथ जुड़ रहा है। बताया जाता है कि आदिल एक बिजनेसमैन है। आदिल और राखी अक्सर अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में आ जाते है। वैसे आपको बता दें कि 43 साल की उम्र में भी राखी कुंवारी है।

rakhi sawant

राखी सावंत ने अब तक शादी नहीं की है। फिलहाल उनका नाम आदिल दुर्रानी संग जुड़ रहा है लेकिन उनसे पहले भी अभिनेत्री के कई अफेयर रहे हैं। आइए आपको बताते है कि राखी ने और किन मर्दों संग इश्क लड़ाया है।

rakhi sawant and adil durrani

आदिल से पहले राखी का नाम रितेश नाम के एक शख्स से जुड़ा था। राखी के मुताबिक़ उन्होंने रितेश से शादी भी की थी लेकिन इस बात की कभी पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी। बिग बॉस 14 के दौरान राखी ने अपनी शादी के बारे में बताया था और फिर बिग बॉस 15 के दौरान रितेश राखी के पति बनकर बिग बॉस के घर में आए थे।

rakhi sawant and ritesh

राखी ने रितेश का परिचय अपने पति के रूप में दिया था लेकिन आपको बता दें कि एक लंबे अरसे तक राखी ने रितेश को दुनिया से छिपकर रखा था। लोग मानते है कि रितेश और राखी की शादी झूठी थी। वैसे इस बात का कोई सबूत भी नहीं है कि दोनों की शादी हुई थी।

rakhi sawant deepak kalal

rakhi sawant deepak kalal

रितेश से पहले राखी का नाम दीपक कलाल संग जुड़ चुका है। बता दें कि दीपक कलाल युट्यूबर है। दोनों ने लाइव टीवी पर एक दूजे के साथ अजीब हरकते की थीं। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया था और राखी ने दीपक को भी अपना पति बताया था। तब ही तो राखी को ‘ड्रामा क्वीन’ कहा जाता है।

स्वयंवर में इस शख्स पर आया था दिल, कर ली थी सगाई…

rakhi sawant and elesh parujanwala

यह बात कम लोग ही जानते है कि राखी अपनी शादी के लिए स्वयंवर भी रचा चुकी है हालांकि स्वयंवर के बावजूद वे कुंवारी रह गई। राखी का स्वयंवर शो साल 2009 में आया था। स्वयंवर में राखी ने एनआरआई इलेश पारुंजवाला को चुना था। दोनों की सगाई भी हो चुकी थी लेकिन रिश्ता शादी के मंडप तक नहीं पहुंच सका और इससे पहले ही दोनों अलग हो गए थे।

Tv एक्टर अभिषेक अवस्थी संग भी जुड़ा नाम…

rakhi sawant

राखी का नाम टीवी एक्टर अभिषेक अवस्थी संग भी जुड़ चुका है। दोनों का अफेयर एक समय सुर्ख़ियों में था। दोनों की जोड़ी लोगों को पसंद आती थी और कपल को फैंस पति पत्नी के रूप में देखना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। जब वैलेंटाइन के मौके पर अभिषेक ने राखी को प्रपोज किया था तो राखी ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिए थे।

मीका सिंह ने सरेआम कर लिया था Kiss…

यह तो नहीं कहा जा सकता है कि राखी और गायक मीका सिंह भी कभी रिश्ते में थे लेकिन आपको बता दें कि एक बार राखी के जन्मदिन की पार्टी के दौरान मेका ने राखी को किस कर लिया था। यह मामला काफी चर्चा में रहा था।

Back to top button