Bollywood

25 सालों से गायब है ‘सनम बेवफा’ की चांदनी, जानें अब किस हाल में गुजार रही जिंदगी?

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए एक कलाकार को काफी मेहनत करनी होती है। हालांकि कई सितारे ऐसे भी होते हैं जो अपनी पहली ही फिल्म से सुपरस्टार बन जाते हैं। आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में जो पहली फिल्म से चर्चा में आ गई थी। इतना ही नहीं बल्कि उन्हें सलमान खान जैसे अभिनेता के साथ भी काम करने का मौका मिला और इस जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। हालांकि पिछले कुछ सालों से यह गुमनामी की जिंदगी जी रही है।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘सनम बेवफा’ में सुपरस्टार सलमान खान के साथ नजर आने वाली अभिनेत्री नवोदिता शर्मा के बारे में.. आइए जानते हैं नवोदिता शर्मा अब कहां है?

navodita sharma

बता दें, फिल्म ‘सनम बेवफा’ में सलमान और नवोदिता शर्मा को खूब पसंद किया गया। फिल्म में नवोदिता शर्मा का नाम चांदनी था और इसी नाम से वह इंडस्ट्री में मशहूर हुई। आज भी आलम यह है कि फैंस एक्ट्रेस को नवोदिता शर्मा से नहीं बल्कि चांदनी नाम से जानते हैं। फिल्म सनम बेवफा के बाद भी नवोदिता शर्मा ने कई फिल्मों में काम किया। हालांकि उन्हें बड़ा मुकाम हासिल नहीं हो पाया।

navodita sharma

नवोदिता शर्मा ने अपने करियर में ‘उम्र 55 की दिल बचपन का’, ‘जान से प्यारा’, ‘ए लव स्टोरी’, ‘जय किशन’, ‘हिना’, ‘इक्के पे इक्का’ जैसी फिल्मों में काम किया। बता दे चांदनी दिल्ली की रहने वाली है।

navodita sharma

जब वह पढ़ाई कर रही थी तभी उन्हें एक विज्ञापन एजेंसी ने ऑफर दिया था। लेकिन इसी बीच डायरेक्टर सावन कुमार अपनी नई फिल्म के लिए हीरोइन ढूंढ रहे थे और नवोदिता ने इसका ऑडिशन दिया जिसमें वह सिलेक्ट हो गई।

navodita sharma

इस दौरान सलमान खान ‘मैंने प्यार किया’ के कारण चर्चा में थे। उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद चांदनी के साथ काम किया। ऐसे में चांदनी भी रातोरात चर्चा में आ गई। सलमान और चांदनी की एक्टिंग बल्कि की इस फिल्म के गाने आज भी दर्शकों की जुबां पर है लेकिन चांदनी फिल्म इंडस्ट्री से दूर है। वह आखरी बार साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘हाहाकार’ में दिखाई दी थी।

navodita sharma

इसी बीच चांदनी ने साल 1996 में अमेरिका के रहने वाले सतीश शर्मा से शादी रचा ली और विदेश में जाकर बस गई। कहा जा रहा है कि अब चांदनी अमेरिका के ऑरलैंडो में डांस एकेडमी चलाती है।

navodita sharma

यहां पर उनका C नाम का डांस स्टूडियो है जहां पर वह इंडियन डांस सिखाती है। उनकी दो बेटियां हैं जिनके साथ अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है। उन्होंने अपनी दोनों बेटियों का नाम कपूर खानदान की बेटियां करिश्मा और करीना पर रखे हैं।

Back to top button