जब आत्महत्या करना चाहते थे राजेश खन्ना, बिना तलाक के 27 साल रही पति से अलग डिंपल
सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की जोड़ी हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित जोड़ी थी। दोनों को फैंस एक-दूसरे के साथ काफी पसंद करते थे। बता दे राजेश खन्ना ने जब डिंपल कपाड़िया से शादी रचाई तो वह उनसे करीब 16 साल छोटी थी जबकि इस दौरान राजेश खन्ना की उम्र 32 साल थी। हालांकि इनका रिश्ता जल्द ही टूट गया। बिना तलाक दिए ही डिंपल कपाड़िया राजेश खन्ना को छोड़कर चली गई और करीब 27 साल तक उनसे अलग रही। आइए जानते हैं राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें..
बेटियों के जन्म के बाद राजेश खन्ना-डिंपल में होने लगे थी अनबन
बता दें, राजेश खन्ना फिल्म इंडस्ट्री के इकलौते ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपने करियर में बैक टू बैक 17 हिट फिल्में दी है। जी हां.. आज भी यह रिकॉर्ड सलमान, अक्षय कुमार, शाहरुख कोई भी नहीं तोड़ पाया है। इंडस्ट्री में सुपरस्टार राजेश खन्ना को लेकर एक अलग ही माहौल था। वही लड़कियां उनको देखने के लिए बेकाबू रहती थी।
इसी बीच राजेश खन्ना ने खुद से 16 साल छोटी डिंपल कपाड़िया से शादी रचा कर सभी को चौंका दिया। दोनों ने खुशहाल तरीके से अपने रिश्ते की शुरुआत की। शादी के बाद डिंपल ने बेटी ट्विंकल और रिंकी खन्ना को जन्म दिया। लेकिन अचानक राजेश खन्ना और डिंपल के बीच अनबन होने लगी।
दरअसल, राजेश खन्ना अपना स्टारडम अच्छे तरीके से संभाल नहीं पाए थे। कहा जाता है कि जब वह सुपरस्टार बने तो इसी दौरान देर रात तक पार्टी और नशा भी करने लगे थे। इतना ही नहीं बल्कि एक साथ उन्होंने करीब 7 फिल्में फ्लॉप भी दी जिसके बाद उनका करियर ढलान पर आ गया। ऐसे में वह शराब का नशा करने लगे जिसका असर डिंपल और उनकी जिंदगी पर पड़ने लगा।
आत्महत्या करना चाहते थे राजेश खन्ना
राजेश खन्ना की हरकतों से डिंपल काफी परेशान हो चुकी थी और वह चाहती थी कि राजेश खन्ना इन सब आदतों से दूर हो जाए लेकिन राजेश खन्ना किसी भी हाल में इस तरह की आदत नहीं छोड़ना चाहते थे। ऐसे में डिंपल अपनी दोनों बेटियों को लेकर चुपचाप अपने पिता के घर चली गई और कभी लौटकर नहीं आई। इधर राजेश खन्ना भी चुपचाप अपनी जिंदगी जीने लगे।
एक इंटरव्यू के दौरान खुद राजेश खन्ना ने कहा था कि, “अगर मैं अपने आपको उसके (डिंपल) हवाले कर देता तो वो शायद सब संभाल पाती। लेकिन मैं अपने आप में सिमट गया। 14 महीनों के लिए मैंने अपने आस-पास एक दीवार बना ली। लोगों पर विश्वास करना छोड़ दिया, नई फिल्में साइन करना छोड़ दीं। हर दिन मेरा आत्मविश्वास जैसे कम होता जा रहा था। उन दिनों में लगातार फ़िक्र में डूबा रहता था और आत्महत्या के बारे में सोचता रहता था।”
गौरतलब है कि राजेश खन्ना अब हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने 18 जुलाई साल 2012 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया।