पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर मुसीबत में फंसी ED! नहाने से लेकर खाने तक में आ रही समस्या
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर ईडी की टीम लगातार जुटी हुई है। वहीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने करीबी पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया है। गौरतलब है कि पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी ईडी की हिरासत में है। दोनों से लगातार पूछताछ की जा रही है। जहां अर्पिता मुखर्जी तो कई राज खोल चुकी है लेकिन पार्थ चटर्जी चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने अभी कुछ खास खुलासे नहीं किए हैं। इतना ही नहीं बल्कि ईडी के लिए पार्थ चटर्जी का गिरफ्तार करना समस्या बनता जा रहा है।
पार्थ चटर्जी के नहाने से लेकर खाने तक में ED को समस्या
दरअसल, पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार करने के बाद लगातार ईडी को उनके नहलाने से लेकर खाने-पीने की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बता दे पार्थ चटर्जी का वजन 111 किलो है, ऐसे में उन्हें नहाते वक्त समस्या हो रही है। कहा जा रहा है कि पार्थ चटर्जी अपने घर पर एक स्टूल पर बैठकर नहाते थे। इतना ही नहीं बल्कि पार्थ चटर्जी को जूते पहनने में भी काफी दिक्कत होती है। वजन के कारण वह खुद अपने जूते नहीं पहन पाते हैं। ऐसे में उन्हें कोई अन्य व्यक्ति ही जूता पहनाता था।
अब यही सारी समस्याएं ED को भी झेलनी पड़ रही है। वह पार्थ चटर्जी को नहलाने से लेकर जूता पहनाने का भी काम कर रहे हैं। हालाँकि, चटर्जी को हमेशा ही वजन से जुड़ी समस्या रही है। वह सीढियाँ भी नहीं चढ़ पाते हैं। इसके अलावा उन्हें डायबिटीज की भी समस्या है। रिपोर्ट की मानें तो ईडी की छापेमारी होने से पहले पार्थ चटर्जी एक लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते थे। इतना ही नहीं बल्कि पार्थ चटर्जी को नहलाने वाले लोग भी रखे हुए थे।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जब पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया गया उसके बाद उन्होंने 2 दिन से नहाया नहीं था। इसके बाद ईडी अधिकारियों ने उन्हें नहलाने के लिए कुछ कर्मचारियों को बुलाया। लेकिन समस्या यहीं खत्म नहीं हुई। जब पार्थ चटर्जी को नहलाने के लिए बाथरूम में ले जाया गया तो बाथरूम काफी छोटा पड़ गया। इसके बाद ईडी के अधिकारियों को पार्थ चटर्जी को दूसरे बाथरूम में ले जाना पड़ा। इतना ही नहीं बल्कि ED के कई कर्मचारियों को पार्थ चटर्जी को कपड़े पहनाने में भी मदद करनी पड़ी।
अब बात आती है पार्थ चटर्जी के खाने पीने की तो इसमें भी कई विशेष ध्यान रखने हैं। दरअसल पार्थ चटर्जी टाइप- 2 डायबिटीज है जिसके चलते उनके खान-पान पर विशेष ध्यान रखना होता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गिरफ्तारी के बाद पार्थ चटर्जी को 2 दिन दोपहर में चावल खिलाया गया। इसके बाद लंच और डिनर में रोटी दी गई जबकि बीते शुक्रवार को उन्हें अंडा करी और रोटी खिलाई गई।
52 करोड़ कैश के साथ बरामद हुआ करोड़ों का सोना
बता दें, अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी के घर से करीब 52 करोड़ कैश जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा कई कीमती गहने, सोने के बिस्कुट भी बरामद किए गए हैं। अर्पिता मुखर्जी के दो घरों की तलाश की गई थी, उनके पहले घर में 22 करोड़ कैश मिला था जबकि दूसरे घर में 29 करोड कैश पाया गया। इस दौरान बड़े पैमाने पर सोना भी बरामद हुआ।
जब ED ने अर्पिता मुखर्जी से पूछताछ की तो उन्होंने बताया गया कि बरामद की गई पूरी रकम पार्थ चटर्जी की है। मंत्री उसके घर को मिनी बैंक की तौर पर इस्तेमाल करते थे और उन्हें खुद भी अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। पार्थ चटर्जी या फिर उनके अन्य लोग हफ्ते में एक बार उनके घर आते थे। गौरतलब है कि अर्पिता मुखर्जी एक अभिनेत्री है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हालांकि उनका करियर कोई खास नहीं रहा।