कोरोना काल में लोगों के मसीहा बने सोनू सूद के पास है बेशुमार दौलत, जानिये कितनी है कुल संपत्ति
कोरोना काल में लोगों के मसीहा बने सोनू सूद आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। यूं तो सोनू सूद एक समय पर विलेन के किरदार से ही पहचाने जाते थे लेकिन कोरोना महामारी के बीच अपनी दरियादिली दिखाने वाले सोनू सूद अब हर एक फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं।
30 जुलाई 1973 को पंजाब के मोंगा में जन्मे सोनू सूद ने कोरोना की पहली लहर के दौरान कई मजदूरों-गरीब लोगों को उनके घर पहुंचाने का काम किया था और यहीं से वह असल जिंदगी के हीरो बने। सोनू सूद की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और वह आज भी किसी भी फैन या गरीब इंसान की मदद करने से पीछे नहीं हटते। आज हम आपको बताने जा रहे हैं सोनू सूद की संपत्ति के बारे में..
कपड़े बेचते थे सोनू सूद के पिता
बता दें, सोनू सूद के पिता पेशे से एक दुकानदार थे, वह कपड़े की दुकान चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। उन्होंने बेटे सोनू की अच्छी पढ़ाई के लिए महाराष्ट्र के नागपुर भेजा। इसी बीच सोनू सूद के भीतर फिल्म में एक्टिंग करने का जज्बा जगा और वह मुंबई की तरफ बढ़ गए। बता दें, सोनू ने तेलुगू फिल्म ‘कल्लाजगार’ से अपने करियर की शुरुआत की।
इसके बाद उन्होंने ‘शहीद-ए-आजम’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ रुख किया। अपनी मेहनत और बलबूते के साथ सोनू सूद कई फिल्मों में नजर आए और एक बड़े विलेन बन कर उभरे। अब तक सोनू सूद हिंदी, तमिल, तेलुगू, इंग्लिश और कन्नड़ जैसी करीब 60 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।
इतने करोड़ के मालिक हैं सोनू सूद
बात की जाए सोनू सूद की संपत्ति के बारे में तो वह करीब 137 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास मुंबई के लोखंडवाला में 4 बीएचके अपार्टमेंट है जो करीब 2600 वर्ग फीट में फैला हुआ है। इसके अलावा उनके पैतृक गांव मोंगा में भी उनका एक बंगला है जिसकी कीमत करोड़ में बताई जाती है।
इसके अलावा सोनू सूद के पास मुंबई के जुहू इलाकों में एक आलीशान होटल है, जहां से वह करोड़ों की कमाई करते हैं। बता दें, सोनू सूद लग्जरी कारों के भी शौकीन है। ऐसे में उनके पास मर्सिडीज बेंज एमएल क्लास 350 सीडीआई, ऑडी Q7 और करीब 2 करोड़ रुपए की पॉर्श पनामा जैसी कारें शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सोनू सूद हर साल 15 करोड़ से अधिक की कमाई करते हैं। वह एक फिल्म के लिए करीब 3 से 4 करोड़ फीस वसूलते हैं। इसके अलावा उनका ‘शक्ति सागर प्रोडक्शन’ भी है जहां से वह अच्छी खासी कमाई करते हैं। इसके अलावा एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए करीब 2 से 3 करोड रुपए चार्ज करते हैं।
बता दें, सोनू सूद ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले ही साल 1996 में अपनी गर्लफ्रेंड सोनाली से शादी रचा ली थी। इस कपल के दो बच्चे हैं। बात की जाए सोनू सूद की अपकमिंग फिल्मों में के बारे में तो वह तमिल भाषा की ‘तमिलासन’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनके पास हिंदी की ‘फ़तेह’ शामिल हैं।