Bollywood

अरबाज खान की गर्लफ्रेंड ने पार की सारी हदें, देर रात छोटे कपड़े पहन करने लगी ऐसी हरकत – Video

अरबाज खान (Arbaaz Khan) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक जमाने में बॉलीवुड के पॉपुलर कपल हुआ करते थे। दोनों साल 1998 में शादी के बंधन में बंधे थे। इस शादी से दोनों का एक बेटा अरहान भी हुआ। लेकिन फिर इनके रिश्तों में दरार आने लगी। और 2017 में दोनों का तलाक हो गया।

विदेशी बाला को डेट कर रहे अरबाज

अरबाज से तलाक लेने के बाद मलाइका अर्जुन कपूर को डेट करने लगी। उधर अरबाज भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने विदेशी बाला जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) को अपनी गर्लफ्रेंड बना लिया। जॉर्जिया इटली की रहने वाली हैं। वह पेशे से एक मॉडल, एक्ट्रेस और डांसर हैं।

जॉर्जिया एंड्रियानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे यहां आए दिन अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें साझा करती रहती हैं। कुछ दिनों पहले ही वह अरबाज की रातों की नींद उड़ाने के लिए ब्रालेस तक हो गई थी। वहीं जॉर्जिया इन दिनों सिर्फ अरबाज ही नहीं बल्कि उनकी पूरी फैमिली के करीब आ गई हैं। उन्हें कई मौकों पर अरबाज के साथ उनके फैमिली फंक्शन में देखा जाता है।

देर रात बोल्ड कपड़े पहन बाहर निकली अरबाज की गर्लफ्रेंड

वैसे इन दिनों पैपराजी भी जॉर्जिया के पीछे पड़े रहते हैं वे जहां जाती हैं उनकी तस्वीरें और वीडियो क्लिक करते रहते हैं। हाल ही में जॉर्जिया देर रात अपने घर से निकली। वह सड़क पर छोटी ड्रेस पहन घूमती दिखाई दी। सफेद कलर की इस ब्लैक प्रिंटेड ड्रेस को देख ऐसा लगा मानो उन्होंने बस शर्ट ही पहना है। अपने इस हॉट अंदाज में उन्होंने कैमरे को देख अदाएं भी बिखेरी।

जॉर्जिया इंस्टाग्राम पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं। यहां उन्हें 9 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। उनका इंस्टा अकाउंट हॉट और बोल्ड तस्वीरों से भरा हुआ है। हर कोई उनके हुस्न का दीवाना है। कई बार लोगों के मन में ये सवाल भी आता है कि आखिर तलाकशुदा अरबाज को इतनी हॉट गर्लफ्रेंड कहां से मिल गई। कुछ तो ये भी कहते हैं कि जॉर्जिया खूबसूरती के मामले में मलाइका से भी ज्यादा हॉट हैं।

मलाइका से ज्यादा जॉर्जिया संग खुश है अरबाज

बरहाल अरबाज मलाइका की तुलना में जॉर्जिया संग ज्यादा खुश हैं। अभी उन्होंने जॉर्जिया संग शादी को लेकर कोई विचार नहीं किया है। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि कपल जल्द शादी के बंधन में भी बंध सकता है। उधर मलाइका और अर्जुन के भविष्य में शादी करने की खबरें भी आती रहती हैं। तो अब देखना ये होगा कि दोनों में से कौन पहले शादी करता है। या फिर ये अपने अपने पार्टनर संग बिना शादी भी मजे कर सकते हैं।

Back to top button